उत्तर प्रदेश में हादसों का सिलसिला
up bihar himachal fog cold weather report: उत्तर प्रदेश के 50 जिलों में रविवार को घना कोहरा छाया रहा. जीरो विजिबिलिटी की वजह से अलग-अलग शहरों में 70 वाहन टकराए, जिनमें 12 लोगों की मौत हुई और 75 लोग घायल हैं ।

अकेले अमरोहा जिले में ही 15 वाहन आपस में टकराए, यह लगातार दूसरा दिन है जब राज्य में सड़क हादसों की संख्या बढ़ी. शनिवार को भी 16 जिलों में 7 लोगों की जान गई थी ।
हिमाचल और उत्तराखंड में ठंड का असर
हिमाचल प्रदेश के ताबो में तापमान सबसे कम -2.6°C रिकॉर्ड किया गया, उत्तराखंड के चमोली और पिथौरागढ़ के ऊंचे इलाकों में शनिवार को बर्फबारी हुई. पहाड़ों में ठंड ने जनजीवन को प्रभावित किया है ।
up bihar himachal fog cold weather report: बिहार में यलो अलर्ट
बिहार के 18 जिलों में मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया. 15 जिलों में न्यूनतम तापमान 10°C से नीचे रहा, भागलपुर के साबौर में सुबह का तापमान सबसे कम 5.4°C दर्ज किया गया ।

दिल्ली में भी घना कोहरा
दिल्ली में रविवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। न्यूनतम तापमान 5.3°C रहा जो मौसम के औसत से 2.3°C कम है. Visibility कम होने के कारण दिल्ली की सड़कों पर भी यातायात प्रभावित रहा ।
