सेंगर का समर्थन
काफी दिनों से पीड़िता फैसले के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रही है। पीड़िता को कुछ लोगों का संर्थन भी मिला। इसी दौरान जंतर मंतर पर सेंगर का समर्थन करने वाले ‘पुरुष आयोग’ के सदस्य भी आ गए, और खूब नारेबाजी करने लगे। इस बीच दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई।

सेंगर की जमानत के खिलाफ प्रदर्शन
बता दें कि, 26 दिसंबर को जनवादी महिला समिति ने सेंगर को जमानत मिलने के खिलाफ अपनी आवाज उठाई थी। सभी सदस्यों ने दिल्ली हाई कोर्ट के बाहर प्रदर्शन किया। उस दौरान सभी महिला कार्यकर्ताओं के हाथों में बैनर थे जिसमें वे जस्टिस की मांग कर रही थी। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि बलात्कारी को जेल भेजा जाए ताकि महिलाएं सुरक्षित रह सकें।
Unnao Rape Case Protest: क्या था मामला?
कुलदीप सिंह सेंगर पर साल 2017 में एक नाबालिग के साथ दरिंदगी करने का आरोप लगा था। वहीं, अदालत ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। लेकिन, 23 दिसंबर को कोर्ट ने सेंगर की सजा निलंबित कर जमानत देने का फैसला लिया। इसके बाद से ही विरोध शुरू हो गया।
