Contents
बारिश नहीं होने से लोगों को सता रहा डर
Unique Trick Funeral: मध्यप्रदेश में मानसून मेहरवान है और कई जिलों में जोरदार बाऱिश भी हो रही है.लेकिन कई जिले ऐसे भी है जहां बारिश की एक बूंद तक नहीं गरी.जिससे परेशान लोग अब तरह-तरह के उपाय कर रहे है.ऐसा ही कुछ मंऊ में देखने को मिला जहां इंद्र देवाता को प्रसन्न करने के लिए लोगों ने जिंदा आदमी की अर्थी निकाली.
Read More- More powers for J K LG: जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल को पीएम मोदी ने दिया फुल पॉवर
Read More- Road Accident News: पलभर में मातम में बदली बच्चे के जन्म की खुशी
Unique Trick Funeral: कई साल पुरानी परंपरा
महू के आमबाचंदन गांव में इंद्रदेव को मनाने के लिए ग्रामीणों ने जिंदा आदमी की अंतिम यात्रा निकाली। अर्थी लेकर पूरे गांव में घूमे। ग्रामीणों के अनुसार यह परंपरा कई सालों से गांव में चली आ रही है। जब भी बारिश के मौसम में पानी नहीं गिरता तो ये परंपरा निभाई जाती है।
मध्यप्रदेश से साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की वजह से कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। भोपाल-इंदौर समेत 12 जिले भीगे, जबकि शनिवार को 8 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है।मौसम विभाग के मुताबिक पूरे प्रदेश में गरज-चमक की स्थिति रहेगी। बिजली गिरने के आसार ज्यादा है।
कई जिलों में शुक्रवार को भी तेज बारिश का दौर जारी रहा। सीधी में 1.4 इंच पानी गिर गया। भोपाल, गुना और नौगांव में करीब 1 इंच बारिश हुई। बैतूल, धार, इंदौर, खंडवा, रतलाम, खजुराहो, रीवा, टीकमगढ़ और बालाघाट के मलाजखंड में भी बारिश हुई।