बारिश की कमी से चिंतित किसान
Unique rain ritual India: मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है, लेकिन उज्जैन के कुछ क्षेत्रों में अब भी तालाब सूखे हैं। बारिश की कमी से किसान परेशान हैं और फसलों को लेकर चिंता में हैं।
इंद्र देव को मनाने का अनोखा तरीका
बारिश की कामना के लिए ग्रामीणों ने एक पुराना और अनोखा टोटका अपनाया। उन्होंने एक शख्स को गधे पर उल्टा बैठाकर आधी रात श्मशान घाट के चक्कर लगवाए, ताकि इंद्र देव प्रसन्न हों और अच्छी बारिश हो सके।
read more: मध्यप्रदेश में अब बनेंगे ट्रेन के डिब्बे…1800 करोड़ की लागत से बनेगा रेल मैन्युफैक्चरिंग हब
धाकड़ समाज की पहल
उन्हेल नगर में धाकड़ समाज ने यह परंपरागत टोटका किया। गांव के पटेल लखन पटेल को गधे पर उल्टा बैठा कर सात चक्कर श्मशान के लगवाए। इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ जुटी और सभी ने इस अनोखी परंपरा को देखा।
परंपरा निभाने में खुशी
लखन पटेल ने भी इस टोटके में खुशी-खुशी हिस्सा लिया। उनका कहना था कि यह हमारे बुजुर्गों से चली आ रही परंपरा है और यदि इससे बारिश होती है तो यह प्रयास सार्थक होगा।
टोटके से पहले पूजा-पाठ
Unique rain ritual India: टोटका शुरू करने से पहले लखन पटेल द्वारा विधिवत पूजा-पाठ किया गया। ग्रामीणों का विश्वास है कि इस तरह के टोटके से बारिश अवश्य होती है और सूखे तालाब भर जाते हैं। फिलहाल सभी की नजरें आसमान पर टिकी हैं।
read more: चुनाव आयोग का बड़ा कदम…एमपी और छग के कुल 24 राजनीतिक दलों का रजिस्ट्रेन रद्द
