union budget 2026 halva ceremony: नई दिल्ली। केंद्रीय बजट पेश होने से पहले वित्त मंत्रालय में एक छोटी लेकिन बेहद अहम परंपरा निभाई जाती है हलवा समारोह। हर साल की तरह इस बार भी बजट से कुछ दिन पहले नॉर्थ ब्लॉक में यह रस्म पूरी की जाएगी। इसे बजट तैयारियों के अंतिम चरण की औपचारिक शुरुआत माना जाता है।
क्या है हलवा समारोह?
हलवा समारोह हर साल बजट पेश होने से लगभग एक सप्ताह पहले आयोजित किया जाता है। इस दौरान वित्त मंत्रालय के अधिकारी और कर्मचारी एकत्र होते हैं और एक बड़ी कढ़ाही में पारंपरिक हलवा बनाया जाता है। परंपरा के अनुसार, वित्त मंत्री सबसे पहले कढ़ाही चलाते हैं और फिर बजट तैयार करने में जुटे अधिकारियों और कर्मचारियों को हलवा परोसा जाता है। यह सम्मान और टीमवर्क का प्रतीक माना जाता है।
बजट ‘लॉक-इन’ की होती है शुरुआत
हलवा समारोह सिर्फ एक रस्म नहीं है। इसके साथ ही बजट प्रक्रिया का सबसे संवेदनशील चरण लॉक-इन पीरियड शुरू हो जाता है। इसका मतलब है कि
- बजट से जुड़े अधिकारी पूरी तरह नॉर्थ ब्लॉक में ही रहते हैं
- बाहरी संपर्क बेहद सीमित कर दिया जाता है
- फोन और डिजिटल संचार पर नियंत्रण रहता है
- बजट पेश होने तक कोई भी जानकारी बाहर नहीं जा सकती
इस व्यवस्था का मकसद यह सुनिश्चित करना होता है कि बजट से जुड़ी कोई भी गोपनीय जानकारी समय से पहले लीक न हो।
लॉक-इन के दौरान क्या-क्या पाबंदियां होती हैं?
union budget 2026 halva ceremony: लॉक-इन अवधि में वित्त मंत्रालय के अधिकारी
- मंत्रालय भवन से बाहर नहीं जा सकते
- परिवार और बाहरी दुनिया से संपर्क सीमित रखते हैं
- कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रहते हैं
यह व्यवस्था तब तक लागू रहती है, जब तक बजट संसद में आधिकारिक रूप से पेश नहीं हो जाता।
Budget 2026: क्यों है खास?
वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman 1 फरवरी 2026 को संसद में केंद्रीय बजट पेश करेंगी। यह बजट प्रधानमंत्री Narendra Modi सरकार के तीसरे कार्यकाल का दूसरा पूर्ण-वर्षीय बजट होगा। ऐसे में इस बजट पर आर्थिक सुधार, विकास और कल्याण योजनाओं को लेकर खास नजरें टिकी हुई हैं।
क्यों नॉर्थ ब्लॉक में होती है हलवा सेरेमनी?
हलवा समारोह हर साल North Block में आयोजित किया जाता है, क्योंकि यही वह स्थान है जहां वित्त मंत्रालय और बजट से जुड़ी पूरी प्रक्रिया संचालित होती है। यह इमारत बजट की गोपनीयता और प्रशासनिक अनुशासन का प्रतीक मानी जाती है।
