Shivraj Singh Chouhan: बुधनी में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने ली बड़ी जिम्मेदारी

Spread the love

कहा- किसानों का मुनाफा ज्यादा और बहनों को लखपति बनाने की जिम्मेदारी मेरी

Shivraj Singh Chouhan: केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने गृह ग्राम जैत में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया और कई का लोकार्पण भी किया. इसके बाद शिवराज सिंह ने मां नर्मदा की पूजा अर्चना की और नर्मदा नदी के घाट का निरीक्षण भी किया. उन्होंने खामियों को सुधार करने का निर्देश भी दिया.

Shivraj Singh Chouhan: मुझे किसानों के लिए काम करना है

Shivraj Singh Chouhan ने कहा, ”मुझे खेती के विकास और किसानों के कल्याण के लिए काम करना है. उत्पादन को बढ़ाना है और लागत कम करना है. किसानों को फसलों का उचित दाम दिलाना है. यदि प्राकृतिक आपदा आ जाए तो उसकी भरपाई भी करना है. खेती का विविधीकरण करना है. कृषि के क्षेत्र में नई पद्धतियां अपनानी है ताकि किसानों को खेती से अधिक से अधिक आमदनी हो सके. इसके अलावा ग्रामीण विकास के क्षेत्र में भी तेजी से काम करना है. गांव के विकास और कल्याण के लिए योजनाबद्ध ढंग से काम किया जाएगा.”

Shivraj Singh Chouhan: लखपति दीदी बनाने की जिम्मेदारी मेरी

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हर बहन को लखपति दीदी बनाना है, इस दिशा में भी तेजी से काम करेंगे. यह काम भी प्रधानमंत्री मोदी ने मुझे सौंपा है. मैं तेजी से इस अभियान पर भी काम करूंगा. जिस विश्वास के साथ आपने मुझे जिम्मेदारी सौंपी है, मैं आपके विश्वास को कभी टूटने नहीं दूंगा.”

Read More- Electronic gadgets rain protection: मानसून के दौरान गैजेट्स को भीगने से कैसे बचाएं? जानें 8 टिप्स

Shivraj Singh Chouhan: विकास कार्यों की सौगात

शिवराज सिंह चौहान ने 25 करोड़ रुपए से अधिक की लागत के निर्माण और विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया. कार्यक्रम में कुल 15 करोड़ 17 लाख 27 हजार की परियोजनाओं का भूमिपूजन किया. बुधनी के जैत में 5 करोड़ 8 लाख 94 हजार की लागत से बनने वाले शासकीय हाईस्कूल के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया. इसके अलावा बुधनी के बकतरा में 7 करोड़ 23 लाख 33 हजार लागत के शासकीय हाईस्कूल का निर्माण कार्य, बुधनी के नॉनभेट में 65 लाख लागत के उपस्वास्थ्य केंद्र, बुधनी के ग्राम पंचायत डोबी में 1 करोड़ 10 लाख लागत के सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य और ग्राम बकतरा में 1 करोड़ 10 लाख लागत के सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया.

Read More- Celebrating the victory : देर रात तक भारतीयों को नींद नहीं आई, 7 महीने में तीसरी दिवाली, आतिशबाजी

Shivraj Singh Chouhan: इन परियोजनाओं का लोकार्पण

इसी प्रकार कुल 9 करोड़ 22 लाख 62 हजार की लागत से तैयार हुए प्रोजक्ट का लोकार्पण किया. उन्होंने बुधनी में 1 करोड़ 15 लाख 5 हजार की लागत से बने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय भवन का लोकार्पण किया. ग्राम शाहगंज में 2 करोड 70 लाख की लागत से घाट तथा घाटों के संरक्षण, 4 करोड 66 लाख 12 हजार की लागत वाले बुधनी के नारायणपुरा से होलीपुरा टप्पर 3.50 किमी मार्ग, बुधनी के ग्राम चीकली में 33 लाख की लागत वाले सी० सी० रोड और बुधनी के ग्राम जवाहरखेड़ा में 38 लाख की लागत से निर्मित आंतरिक सड़क का लोकार्पण किया.

Today’s Horoscope : आज का राशिफल 08 सितम्बर 2024! ganesh chaturthi bhog prasad : सातों दिन लगाये ये भोग, बाप्पा हो जायेंगे प्रसन्न ! Today’s Horoscope : आज का राशिफल 07 सितम्बर 2024 ! Lord Ganesha Favourite : ये चीज़े अर्पित करने से बप्पा होते है प्रसन्न ! Ganesh Chaturthi 2024 : इस मुहूर्त में करें मूर्ति की स्थापना !