Under 19 Asia Cup 2025: U-19 एशिया कप में भारत की 9वीं बार पाकिस्तान से भिड़ंत होगी। यह मैच 21 दिसंबर यानि की रविवार के दिन दुबई के ICC एकेडमी में खेला जाएगा। यह मुकाबला सुबह 10.30 बजे शुरु होगा, ठीक आधे घंटे पहले टॉस किया जाएगा।
बता दें कि, इसी ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को 90 रन से शिकस्त दी थी। फिर सेमीफाइनल मैच में भारत की भिड़ंत श्रीलंका से हुई, जिसमें भारत ने श्रीलंका को 8 रन से हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया वहीं पाकिस्तान टीम ने बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह बना ली।
2025 में भारतीय टीम का जलवा
साल 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 7 मैच खेले गएं, जिसमें से U-19 एशिया कप लीग मैच में पाकिस्तान को 90 रन से हार का सामना करना पड़ा, इससे पहले मेंस चैंपियंस ट्रॉफी के लीग मुकाबले में पाकिस्तान को 6 रन से हराया। एशिया कप (T20) में भारत और पाकिस्तान के बीच 3-3 मुकाबले खेले गए, जिसमें ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को 7 रन से हराकर सुपर -4 में जगह बनाई, उसमें जीत दर्ज कर फाइनल का टिकट हासिल किया और फाइनल मुकाबले में 5 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की।
वहीं विमेंस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने एक मैच में पाकिस्तान के 6 रन से हराया। महज एशिया कप राइजिंग स्टार्स (T20) के ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान ने भारत को 8 विकेट से हराकर जीत दर्ज की। ऐसे 2025 में 7 में से 6 मुकाबले मे जीत हासिल की।
यूथ वनडे में भारत का दबदबा
U-19 वनडे के हेड- टु – हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों के बीच अब तक 28 मुकाबले हुए, इसमें से भारत को 16 मैचों में जीत मिली, वहीं पाकिस्तान की बात करें तो उसने महज 11 मैच में जीत मिली।

कहां देखे मैच?
आप इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Sony LIV ऐप और Fancode पर उपलब्ध रहेगी।
भारत और पाकिस्तान पॉसिबल प्लेइंग- XI
भारत
आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, आरोन जॉर्ज, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह और हेनिल पटेल।
पाकिस्तान
उस्मान खान, समीर मिन्हास, शाहजेब खान, साद बेग (विकेटकीपर), फरहान यूसुफ (कप्तान), फहम उल हक, मोहम्मद रियाजुल्लाह, मोहम्मद तैय्यब आरिफ, हारून अरशद, अली रजा और अब्दुल सुभान।
