Umaria Dog and Monkey Friendship: ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे…ये गाना तो आपने सुना ही होगा, 2 bestfriends पर ये गाना परफेक्ट बैठता है। इंसानों की दोस्ती के बारे में तो सब बात करते है चाहे जय-वीरू हो या मुन्ना भाई-सर्किट, लेकिन आज हम आपको लूसी और मुन्नी बाई के बारे में बताएंगे। जिनकी दोस्ती आपको हैरान कर देगी।
कुत्ते और बंदर की दोस्ती की मिसाल
देखा जाता है कि बंदर और कुत्ते का आमना-सामना हो जाए तो दोनों एक दूसरे पर हमला करने की कोशिश करते हैं। लेकिन मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में कुत्ते और बंदर की दोस्ती की मिसाले दी जा रही है।
पाली के वार्ड नंबर 2 में कुत्ते और बंदर की दोस्ती ऐसी है की दोनों एक दूसरे के बिना रह नहीं सकते पूरा दिन एक दूसरे के साथ रहते है…इनकी इस गहरी दोस्ती को देख आसपास से गुजरने वाले लोग वहीं थम जाते हैं।
Umaria Dog and Monkey Friendship: लूसी और मुन्नी बाई
यहां रहने वाले लोगों ने कुत्ते का नाम लूसी और बंदर का नाम मुन्नी बाई रखा है। इनकी दोस्ती इतनी गहरी है कि एक-दूसरे के बिना ये खाना भी नहीं खाते हैं, और दोनों छोटे बच्चों की तरह मस्ती करते रहते है। एक दूसरे से लिपटकर सोते है। और एक दूसरे का ख्याल भी रखते है।
एक-दूसरे का बन चुके है सहारा
मोहल्ले के लोग इन दोनों के लिए खाना और पानी की व्यवस्था करते हैं। कुछ लोगों का मानना है कि यह दोनों एक-दूसरे का सहारा बन चुके हैं और एक-दूसरे के बिना अधूरे लगते हैं
Umaria Dog and Monkey Friendship: लूसी और मुन्नी बाई की ये दोस्ती अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है..दूर दूर से लोग इनको देखने आ रहे है। ये दोनों ना तो किसी को परेशान करते है और ना ही किसी को चोंट पहुंचातो है। सोशल मीडिया पर वायल इस दोस्ती को लोग काफी पसंद कर रहे है।
