उज्जैन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर FIR
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने उज्जैन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज होने को लेकर बीजेपी सरकार पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा, “बीजेपी अपने ही कार्यकर्ताओं और पूर्व विधायकों का सम्मान नहीं कर पा रही है। जब बीजेपी का कार्यक्रम था, तो वहां कांग्रेस कार्यकर्ता क्या करने जाएंगे? प्रदेश में ऐसे फर्जी मुकदमे लगातार चल रहे हैं।”
खाद संकट और मुख्यमंत्री की विदेश यात्रा पर सवाल:
सिंगार ने प्रदेश में खाद संकट को लेकर मुख्यमंत्री की बैठक और विदेश यात्राओं पर टिप्पणी करते हुए कहा, “प्रदेश के किसान खाद की समस्या से जूझ रहे हैं और मुख्यमंत्री विदेश दौरे कर रहे हैं। अगर मुख्यमंत्री ब्रिटेन की जगह चीन, ब्राजील या रूस गए होते, जहां से खाद आती है, तो वह दौरा अधिक उपयुक्त होता।”
उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसान लगातार परेशान हैं, और मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठकें अब कोई समाधान नहीं निकाल पाएंगी।
विधानसभा की कार्यवाही लाइव प्रसारण पर सरकार की चिंता:
विधानसभा की कार्यवाही को लाइव करने पर सरकार की अनिच्छा पर सिंगार ने कहा, “सरकार इतनी डरी हुई है कि वह नहीं चाहती कि विधायकों की बात प्रदेश की जनता तक पहुंचे।”
सिंधिया पर बयान:
ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर सिंगार ने कहा कि यह बीजेपी का आंतरिक मामला है। उन्होंने कहा, “सिंधिया जी को खुद विचार करना चाहिए कि पार्टी में उन्हें कितना सम्मान मिल रहा है।”
श्वेत पत्र लाने की घोषणा:
सिंगार ने कहा कि बीजेपी सरकार हर मुद्दे पर विफल रही है, चाहे वह किसानों की समस्या हो, फसल का मामला हो, खाद की कमी हो या बेरोजगारी। उन्होंने कहा, “कांग्रेस की ओर से हम इन मुद्दों पर सरकार की विफलताओं को उजागर करने के लिए श्वेत पत्र जारी करेंगे।”
उमंग सिंगार के इन बयानों से कांग्रेस और बीजेपी के बीच राजनीतिक विवाद और गहराने की संभावना है। सिंगार ने सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए विपक्ष की ओर से जनता के मुद्दों को उठाने की प्रतिबद्धता दोहराई।
