uma bharti statement on sanatan: मध्य प्रदेश की राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री उमा भारती शनिवार को पन्ना प्रवास पर पहुंचीं। यहां उन्होंने श्री जुगल किशोर मंदिर, बलदाऊ जी मंदिर और महामती प्राणनाथ मंदिर में भगवान के दर्शन किए। मंदिर दर्शन के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कई अहम बातें कहीं, जिनमें बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री की सनातन पदयात्रा पर भी प्रतिक्रिया दी।
मुझे यात्रा में शामिल होने की जरूरत नहीं: उमा
जब उमा भारती से दूसरा सवाल पूछा गया कि, क्या आप बागेश्वर धाम की यात्रा में शामिल होगी तो उन्होंने कहा कि, ”मुझे बिलकुल जरुरत नहीं है उनकी यात्रा में शामिल होने की, बाबा बागेश्वर के साथ बहुत लोग चल रहे हैं.” जब उनसे पूछा गया कि आपको अगर आमंत्रित किया जाए तो आप यात्रा में शामिल होंगी. इस पर उमा भारती ने कहा, ”मैं कह दूंगी कि तुम ही लोग ही चलो, तुम्हारे ऊपर मेरा आशीर्वाद है.”
uma bharti statement on sanatan: 422 स्थान से होकर गुजरेगी यात्रा
बागेश्वर धाम सरकार की सनातन हिंदू एकता यात्रा 7 नवंबर से 16 नवंबर तक दिल्ली से वृंदावन तक निकली जा रही है. यह यात्रा 10 दिनों की है और यह यात्रा दिल्ली हरियाणा और उत्तर प्रदेश के 422 स्थान से होकर गुजरेगी. यात्रा की शुरुआत राष्ट्रगान, हनुमान चालीसा, वंदे मातरम से रोज शुरू होती है. पदयात्रा जिन 07 संकल्पों को लेकर निकाली जा रही है.
शिक्षा और स्वास्थ्य को मजबूत करने की जरूरत
मीडिया से रूबरू होते हुए उमा भारती ने बताया कि, ”शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए जैसे प्राइवेट शिक्षण परिष्कृत है, इस तरह हमें सरकारी शिक्षा को भी परिष्कृत करने की जरूरत है. साथ ही प्राइवेट अस्पतालों जैसी सुविधा सरकारी अस्पतालों में भी मिलना चाहिए, ताकि लोगों को सरकारी अस्पतालों पर भरोसा हो.” उन्होंने कहा कि, ”कई मेडिकल कॉलेज नहीं खुल रहे हैं. पुराने अस्पतालों पर भी ध्यान देने की जरूरत है. क्योंकि पुराने अस्पतालों का अपग्रेडेशन अच्छे से हो सकता है और बहुत कम पैसों में हो सकता है इसकी ओर सरकार को ध्यान देना चाहिए.”
कालिंजर किले को देखकर दुख होता है
पन्ना और उत्तर प्रदेश के बांदा की सीमा पर बने कालिंजर किले का जिक्र करते हुए उमा ने बताया कि, ”कल रात को कालिंजर किले के बगल से वह गुजरी तो वह बहुत दुखी हुई कि हमारी संस्कृति कितनी समृद्धि थी कि हमने कालिंजर जैसे किले बनाए हैं. लेकिन आज हम कितने कमजोर हैं की कालिंजर जैसे किले होने के बाद भी हम पराजित होते गए.” उन्होंने समाज से आह्वान किया कि जब तक हम गंगा, गाय और प्रकृति की रक्षा नहीं करेंगे तब तक हम सशक्त नहीं बन सकते.
uma bharti statement on sanatan: जुगल किशोर मंदिर में किए दर्शन
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं फायर ब्रांड नेता पन्ना पहुंची. उन्होंने सर्वप्रथम पन्ना के आराध्य देव कहे जाने वाले श्री जुगल किशोर मंदिर में भगवान के दर्शन किए इसके बाद उन्होंने बलदाऊ जी मंदिर में प्रभु के दर्शन किए और इसके बाद उन्होंने विश्व की सबसे बड़े मंदिर महामती प्राणनाथ भगवान के दर्शन किए. उनके साथ पन्ना विधायक श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह भी साथ रहे.
Read More:- सरकारी बैंकों के विलय की संभावना
