UK CM MEETING FOR STATE: CM पुष्कर सिंह धामी ने अपने आवास में उच्च स्तरीय बैठक की… जिसमें उन्होंने अधिकारियों को राज्य के दोनों मंडलों में एक-एक स्प्रिचुअल इकोनॉमिक जोन की स्थापना के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।

पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा कदम
बैठक में सीएम ने कहा कि.. यह पहल उत्तराखंड को वैश्विक आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगी।
क्षेत्रों का समग्र विकास किया जाए
साथ ही उन्होंने कहा की इस परियोजना के अंतर्गत धार्मिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहरों के संरक्षण के साथ-साथ तीर्थ स्थलों एवं उनके आस-पास के क्षेत्रों का समग्र विकास किया जाए..
UK CM MEETING FOR STATE: इस योजना पर कार्य धरातल पर प्रारंभ किया जाए
बता दें की… इससे स्थानीय युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे, वहीं राज्य की अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी.. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसी वित्तीय वर्ष में इस योजना पर कार्य धरातल पर प्रारंभ किया जाए…
‘आध्यात्मिक राजधानी’ के रूप में और मजबूत होगी
UK CM MEETING FOR STATE: CM धामी का कहना है की इस पहल से राज्य का पर्यटन परिदृश्य और समृद्ध होगा तथा उत्तराखंड की पहचान ‘आध्यात्मिक राजधानी’ के रूप में और मजबूत होगी।
