UJJAIN Marriage Fraud: मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में भाटपचलाना थाना पुलिस ने एक चौंकाने वाला मामला उजागर किया है, जिसमें एक महिला ने फर्जी शादी रचाकर कई युवकों को ठग लिया। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस घोटाले में उसका असली पति भी शामिल था, जो खुद अपनी पत्नी की बार-बार शादी करवा कर ठगी करता था।

UJJAIN Marriage Fraud: ठगी की आशंका जताई
यह मामला ग्राम खरसोद निवासी जितेंद्र सेन से जुड़ा है, जिसकी शादी हाल ही में नेहा नाम की युवती से 14 अगस्त को गांव के मंदिर में करवाई गई थी। कुछ दिनों तक सब सामान्य रहा, लेकिन 21 अगस्त की सुबह नेहा अचानक लापता हो गई। जितेंद्र और उसके परिवार ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा कर खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अंततः जितेंद्र ने भाटपचलाना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई और ठगी की आशंका जताई।
UJJAIN Marriage Fraud: नकदी व जेवर लेकर फरार हो जाती है
जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि “नेहा” का असली नाम पूजा है और वह पहले से शादीशुदा है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पूजा और तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि यह एक संगठित गिरोह है जो युवकों से शादी के नाम पर पैसे वसूलता है और फिर दुल्हन नकदी व जेवर लेकर फरार हो जाती है।
UJJAIN Marriage Fraud: लेकिन यह सब एक सुनियोजित साजिश थी
थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि जितेंद्र के पिता रतनलाल को शादी का रिश्ता खाचरोद निवासी विष्णुबाई और उसके पति रामचंद्र धाकड़ के माध्यम से मिला था। उन्होंने नेहा के परिवार को गरीब बताते हुए शादी के लिए डेढ़ लाख रुपये की मांग की थी। शादी तय हो गई और मंदिर में रस्में भी पूरी कर दी गईं। लेकिन यह सब एक सुनियोजित साजिश थी।
पुलिस ने पूजा उर्फ नेहा, रामचंद्र धाकड़, विष्णुबाई और जस्सू उर्फ राजू को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से 40 हजार रुपये नकद और कुछ आभूषण बरामद किए गए हैं। फिलहाल पुलिस इस गिरोह में शामिल पूजा के असली पति विनोद मालवीय और आशा बाई की तलाश कर रही है।
UJJAIN Marriage Fraud: नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है
यह मामला न केवल धोखाधड़ी का गंभीर उदाहरण है, बल्कि यह भी दिखाता है कि किस तरह संगठित गिरोह भोले-भाले लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। पुलिस इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है।
