
बाबा महाकाल होली
आरती का बदला समय: नई गाइडलाइन जारी

Ujjain Mahakaleshwar temple मध्य प्रदेश के विश्वप्रसिद्ध उज्जैन के बाबा महाकाल के आंगन में सबसे पहले होलिका दहन का आयोजन होगा. इसके बाद अगले दिन 14 मार्च को सुबह 4 बजे फाल्गुन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा पर बाबा महाकाल को भस्म आरती में गुलाल अर्पित किया जाएगा. जिसको लेकर प्रशासन ने गाइडलाइन जारी कर दी है.
Click This:- सटीक, सच्ची और सिर्फ खबर के लिए डाउनलोड करे app
बाबा के ऑगन में सबसे पहले होली
बाबा महाकाल के दरबार में सबसे पहले होलिका दहन किए जाने के साथ ही इस उत्सव की शुरुआत धूमधाम से होती है, यह उत्सव इसलिए भी महत्वपूर्ण है. क्योंकि इस उत्सव के साथ ही बाबा महाकाल के मंदिर में प्रतिदिन होने वाली आरतियों के समय में बदलाव होता है और बाबा महाकाल गर्म जल के स्थान पर ठंडे जल से स्नान करना शुरू कर देते हैं.
गाइडलाइन जारी
मंदिर प्रशासन ने होली को लेकर गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है. कि होली पर सुबह होने वाली भस्म आरती के दौरान गुलाल का उपयोग कम से कम हो और यह गुलाल भी प्राकृतिक उत्पादों से तैयार होने के साथ ही श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति के माध्यम से ही पुजारियों तक पहुंचे. विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रतिवर्ष की तरह ही इस वर्ष भी सबसे पहले फाल्गुन शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को श्री महाकालेश्वर मंदिर परिक्षेत्र में होलिका दहन किया जाएगा.
Read More:- Gold Silver Gujiya for Holi: होली के लिए सोने-चांदी की गुझिया मार्केट में आई
आरती के समय में हुआ बदलाव Ujjain Mahakaleshwar temple
इसके साथ ही मंदिर में प्रतिदिन होने वाली आरतियों के समय में भी बदलाव होगा. अभी भस्म आरती प्रतिदिन सुबह 4 बजे होती है. जिसके समय मे कोई बदलाव नही होगा, लेकिन उसके बाद होने वाली बाल भोग आरती अब 7.30 के स्थान पर सुबह 7:00 बजे, भोग आरती सुबह 10.30 के स्थान पर सुबह 10 बजे, संध्या पूजन शाम 5 बजे और संध्या आरती शाम 7 बजे के साथ शयन आरती रात 10:30 बजे होगी.