Ujjain Mahakal Temple: बाबा महाकाल की शरण में विधानसभा अध्यक्ष

Spread the love

नंदी के कान में नरेंद्र सिंह तोमर ने बोली अपनी कामना

Ujjain Mahakal Temple: पूर्व केंद्रीय मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे.बाबा महाकाल की पूजा अर्चना की जिसके बाद नरेंद्र सिंह नंदी हॉल पहुंचे जहां वे बाबा महाकाल के वाहन नंदी के कान में अपनी मनोकामना कहते नजर आए.

Ujjain: मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे. गर्भ गृह की चौखट बंद होने से उन्होंने बाहर से ही बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया और पूजन किया. दर्शन के बाद उन्होंने कहा कि बाबा महाकाल हमें ऐसी शक्ति और सामर्थ्य दें, जिससे हम सभी अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकें.

Read More-  PM Shri Air Ambulance: पीएम श्री एयर एंबुलेंस की पहली सुविधा मिली रीवा के गोविंदलाल को

Ujjain Mahakal Temple: नंदी हॉल में मांगी मनोकामना

महाकाल के दर्शन करने के साथ विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने नंदी हॉल में बैठकर ओम नमः शिवाय का जाप किया और फिर नंदी जी के कानों में अपनी मनोकामना बताई. इस दौरान महाकाल मंदिर में उपस्थित पुजारियों ने उन्हें त्रिपुंड तिलक लगाया और पूजन संपन्न कराया. इस दौरान मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Read More- T-20 Wc News 2024: भारत को मिली ऑस्ट्रेलिआई कप्तान से धमकी, हार कर कह दी ये बात

Ujjain Mahakal Temple: हर दिन पहुंच रहे सिलेब्रेट

Ujjain Mahakal Temple: महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन में हर दिन बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने नेता, फिल्म स्टार्स, उद्योगपति और सिलेब्रिटी पहुंचते हैं. पिछले कुछ समय में यहां बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, एक्टर अंशुमन खुराना, कॉमेडियन भारती, सुनील शेट्टी, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, बॉलीवुड एक्टर मनोज वाजपेयी, रवीना टंडन, परिणीति चोपड़ा, सिंगर जुबिन नौटियाल, क्रिकेटर केएल राहुल, उमेश यादव, सिंगर शहनाज अख्तर, गोविंदा, हेमा मालिनी, मशहूर गायक हंसराज रघुवंशी समेत कई सिलेब्रिटी दर्शन करने पहुंचे हैं.

Today’s Horoscope : आज का राशिफल 12 सितम्बर 2024! job for student’s : Now 10th pass can get job abroad ! Beauty Tips : आयगा निखार, घर में बनाये लास्ट मिनट वाला उपटन ! makhana benefits : जानिये, मखाने से सेहत का राज ! GST payments : क्रेडिट-डेबिट कार्ड से पेमेंट,18% GST