पुजारी ने निकिता पोरवाल को पढ़ाया मर्यादा का पाठ

Ujjain Mahakal Temple: मिस इंडिया निकिता पोरवाल ताज पहन कर बाबा महाकाल के मंदिर दर्शन करने पहुंची.जिसपर महाकाल मंदिर के पुजारी ने आपत्ति उठाते हुए उन्हें मर्यादा का पाठ पढ़ा दिया.
Read More: छत्तीसगढ़ में SI भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी
Ujjain Mahakal Temple: मिस इंडिया ने ताज पहनकर की पूजा
मिस इंडिया निकिता पोरवाल रविवार को मध्य प्रदेश की उज्जैन पहुंची थीं. यहां उन्होंने सबसे पहले बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेकर पूजा-अर्चना की थी. इस दौरान उन्होंने ताज पहन रखा था जिसको लेकर एक नया विवाद शुरू हो गया है. महाकाल मंदिर के पुजारी महेश ने आपत्ति जताई है.
Ujjain Mahakal Temple: मिस इंडिया के ताज पहनने पर आपत्ति

महाकाल मंदिर के पुजारी महेश पुजारी ने कहा कि महाकाल मंदिर में एक मर्यादा है. यहां का एक प्रोटोकॉल और ड्रेस कोड है. उन्होंने कहा कि महाकाल बाबा अवंतिका के राजा हैं. लिहाजा राजा के सामने कोई भी व्यक्ति सिर पर पगड़ी बांधकर, सिर पर कपड़ा बांधकर या टोपी पहनकर नहीं जा सकता है. ये महाकाल महाराज की मर्यादा है. जिसका पालन मंदिर समिति करती है.पुजारी ने कहा कि उज्जैन की बेटी ने वो ताज जीता है, जो गर्व का विषय है, लेकिन बाबा महाकाल के सामने ताज पहनकर जाना वह मर्यादा के खिलाफ है. उन्हें वह ताज हाथों में लेकर महाकाल के चरणों में रखकर पूजा-अर्चना करनी चाहिए थी.
Watch this: मोदी और स्पेनिश PM का रोड शो
