थ्री डी थिएटर में बैठकर गर्भगृह में खड़े रहने का होगा अहसास

Ujjain Mahakal: अगर आप महाकाल की नगरी उज्जैन में बाबा महाकाल की भष्म आरती में शामिल नहीं हो पाए तो निराश न हो. मंदिर प्रशासन ने अब नई व्यवस्था शुरु करने जा रहे है.इसके लिए थ्री डी थिएटर तैयार हो रहा है.जिसमे खड़े होकर भक्त भस्म आरती के दिव्य दर्शन का अनुभव कर सकेंगे.
Read More: 4 मिनट में कीजिए 4 धाम यात्रा
महाकाल मंदिर में भस्म आरती में शामिल होने के लिए देशभर के कौन-कौने से बाबा के भक्त उज्जैन पहुंचते है. श्रद्धालुओं को करीब 2 से 3 घंटे इंतजार के बाद नंदी हॉल से लेकर कार्तिकेय मंडपम में प्रवेश मिलता है।अब प्रवेश की प्रतीक्षा में लगने वाले श्रद्धालु दो से तीन घंटे के समय में महाकाल मंदिर और भस्म आरती पर बनी फिल्म देख सकेंगे। इस फिल्म का निर्माण महाकाल मंदिर समिति ने करवाया है।
Ujjain Mahakal: 3D की खासियत
Ujjain Mahakal: इस फिल्म की खास बात ये है कि इसे थ्री डी में तैयार किया जाएगा.इसमें भक्तों को ऐसा अहसास होगा कि जैसे वो बाबा महाकाल के गर्भगृह में खड़े होकर आरती कर रहे हैं.उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह ने बताया कि भक्त मानसरोवर फेसिलिटी सेंटर में डेढ़ से दो घंटे बैठने के दौरान सिर्फ अंदर जाने का इंतजार करते हैं। इसके लिए महाकाल मंदिर समिति अब भगवान शिव की कहानी महाकाल के स्वरूप और रोजाना होने वाली आरती की 3D फिल्म बनवा रही है।फिल्म तैयार होने के बाद भस्म आरती की लाइन में बैठे श्रद्धालुओं को ये फिल्म दिखाई जाएगी, ताकि दो घंटे के समय में महाकाल की महिमा को जान सकेंगे, साथ ही महाकाल मंदिर में होने वाले आरती की जानकारी भी ले सकेंगे।
Ujjain Mahakal:मंदिर प्रशासन तैयार कराएंगे फिल्म
महाकाल मंदिर प्रशासन का कहना हैं कि मंदिर में भस्म आरती के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु दो से तीन घंटे लाइन में खड़े रहते हैं। इस दौरान फिल्म के जरिए भक्त बाबा महाकाल की महिमा को जान सकें, इसके लिए एक 3D फिल्म तैयार करवाई गई है। इसके लिए तीन नए बड़े टीवी और एलईडी महाकाल मंदिर में आ रही है। इसी पर महाकाल की फिल्म फिल्म दिखाई जाएगी।

Ujjain Mahakal:थिएयर भी हो रहा तैयार
महाकाल मंदिर प्रशासन ने भोपाल की एक कंपनी को थिएटर का ठेका दिया है.इस थिएटर से होने वाली कमाई में से प्रति माह 3 लाख रुपए महाकाल प्रबंधक समिति थिएटर कंपनी से लेगी. निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा और महाकालेश्वर मंदिर में आने वाले भक्तों को सुविधाएं मिलना शुरू हो जाएंगी. महाकाल की भस्म आरती में यदि कोई श्रद्धालु शामिल नहीं हो पाया तो वहां किसी भी समय थिएटर में बैठकर भस्म आरती का आनंद ले सकता है.

Read More: स्पेशल ट्रेडिंग में ये शेयर बने हीरो,सेंसेक्स 74000 के पार तो निफ्टी में 22500 का उछाल