उज्जैन के लिए विशेष सौगात, धर्मशाला निर्माण की राशि मंजूर
Ujjain Dharmshala funding announcement: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में एक कार्यक्रम के दौरान समाज के लिए बन रही धर्मशाला की राशि देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि उज्जैन मेरी जन्मभूमि है और मैं इसकी किसी भी मांग को मना नहीं कर सकता। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि हमारी सरकार धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण के लिए पूरी तरह समर्पित है।
जन्माष्टमी और मंदिर श्रृंगार के लिए विशेष प्रोत्साहन योजना
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस जन्माष्टमी पर मंदिरों की अद्भुत सजावट और पुष्प श्रृंगार के लिए विशेष पुरस्कार योजना चलाई गई है। उन्होंने कहा, “फूलों से जो श्रृंगार होता है, असली आनंद उसी में आता है।” मुख्यमंत्री ने हरियाणा का जिक्र करते हुए कहा कि “हरियाणा हरि के नाम पर बना है और वहां के मुख्यमंत्री नायब सैनी मेरे अभिन्न मित्र हैं।”

read more: दतिया एसडीएम का आनोखा अंदाज,लुंगी में पहुंचकर माइक से दी चेतावनी,अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप
महिला सशक्तिकरण और युवाओं के लिए नई योजनाएं
डॉ. मोहन यादव ने कहा कि वर्ष 2029 की लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं को 33% आरक्षण मिलेगा, जिससे महिला सशक्तिकरण को नया आयाम मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार आगामी पांच वर्षों में ढाई लाख से अधिक सरकारी नौकरियां लाएगी, जिससे प्रदेश के युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे।
पुलिस भर्ती में बड़ा सुधार, बनेगा पुलिस भर्ती बोर्ड
Ujjain Dharmshala funding announcement: मुख्यमंत्री ने पुलिस बल में सुधारों की घोषणा करते हुए बताया कि 7500 पदों पर पुलिस भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही राज्य में एक नया पुलिस भर्ती बोर्ड बनाया जा रहा है, ताकि भर्ती प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और त्वरित हो सके। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सभी वर्गों को साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है, और यही हमारे विकास का आधार है।
read more: 99 एकड़ सरकारी जमीन पर मछली परिवार का कब्जा? प्रशासन की सख्ती, कोठी ध्वस्त, 20 लोगों को नोटिस
