Contents
यूनिवर्सिटी के विभाग पर जड़ा ताला
Ujjain: उज्जैन का विक्रम विश्व विद्यालय धर्मांतरण के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ. वजह एक प्रोफेसर पर वाट्सअप पर हिन्दू छात्र छात्राओं को नमाज पढ़ना और उसके फायदे बताकर टारगेट करने आरोप है। घटना से आक्रोशित छात्र छात्राओं ने एबीवीपी के साथ एग्जाम से पहले फार्मेसी विभाग में ताला लगाकर घेराव कर दिया।
Read More- Crime News in Hindi 2024: फांसी के फंदे से कर दूंगा मालामाल
Ujjain: प्रो अनीस शेख पर गंभीर आरोप
विक्रम यूनिवर्सिटी के प्रो अनीस शेख पर आरोप लगा कि वे केमेस्ट्री में हिन्दू विधार्थियो को फेल कर रहे है, उन्होंने हिन्दू छात्र छात्राओं का एक ग्रुप बनाया, जिसमे धर्मांतरण की बात कह मुस्लिम बनाने के फायदे बताये,नमाज पड़ने की बात भी सामने आई मामले का पता चलते ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने फार्मेसी के स्टूडेंट के साथ शुक्रवार दोपहर में होने वाला टेस्ट रुकवा दिया। छात्र प्रोफ़ेसर अनीस शेख को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग कर विभाग के मुख्य द्वार पर ताला लगाकर प्रदर्शन करने लगे।
Read More- Jammu-Kashmir: PM के दौरे से पहले आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर
Ujjain: छात्रों ने यह भी लगाए आरोप
छात्र राहुल सिंह ने कहा कि प्रो अनीस शेख अन्याय कर रहे , विद्या के मंदिर में नमाज पढ़ने का बोलते है जो गलत है। फोर्थ सेमेस्टर के गौरव जाटव ने बताया कि मुस्लिम लडको लड़कियों को अच्छे नम्बर और हिन्दू छात्र छात्राओं को कम नम्बर दिए जा रहे है। एक भी मुस्लिम फेल नहीं केमेस्ट्री में सभी हिन्दू विधार्थियो को एटीकेटी मिली है। धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डाल रहे है। टिका कलावा के लिए रोक लगाते है। लड़कियों को परेशान करते है।
Ujjain: हंगामें के बाद प्रोफेसर को हटाया
इस दौरान कई प्रोफ़ेसर और स्टूडेंट विभाग में बंद हो गए। खबर मिलते ही कुलपति डा अखिलेश पांडे फार्मेसी विभाग पहुंचे तो उनकी ताला खोलने को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों से बहस हो गई। हंगामे के बाद कुलपति द्वारा प्रो अनीस शेख को 15 दिन के लिए हटाने और जांच का आश्वासन देने पर विद्यार्थी माने।
Ujjain: तीन साल से मिल रही थी शिकायत
कुलपति अखिलेश कुमार पांडेय ने बताया कि अनीस शेख शिक्षक की तीन साल से शिकायत हो रही थी कई बार समझाया है, कुछ के साथ नम्बर का प्रॉब्लम था। ये भी शिकायत मिली है कि उन्होंने ग्रुप बनवाया जिसमे लड़कियों से बात करने उंन्हे मेसेज किए है।इसको लेकर हमने जांच बिठा दी है और साइबर सेल से शिकायत कर उनसे भी जांच का आग्रह करेंगे।