उज्जैन चाइनीज मांझा हादसा: उज्जैन में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे ने एक बार फिर जानलेवा घटना को जन्म दिया है. जयसिंहपुरा इलाके में 20 वर्षीय विनय तिवारी की बाइक चलते समय गर्दन में चाइनीज मांझा उलझ गया, जिससे उनकी गर्दन कट गई। दो घंटे तक चले ऑपरेशन में डॉक्टरों ने मांझे के टुकड़े निकाल कर 10 टांके लगाए और उनकी जान बचाई.
उज्जैन चाइनीज मांझा हादसा: बाइक चलाते हादसा
राजगढ़ जिले के जीरापुर निवासी विनय तिवारी किराए के मकान में रहते हैं। बाइक से सामान लेकर लौटते वक्त अचानक मांझा उनके गले में फंस गया। आसपास के लोगों ने तुरंत उन्हें चरक अस्पताल पहुंचाया। डॉ. आशु वर्मा ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान मांझे के खतरनाक टुकड़े हटाए गए और समय रहते इलाज से विनय की जान बच गई। अब परिजन उन्हें बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर गए हैं।
Also Read-Chinese manjha kills 16-year-old student: चाइनीज मांझे ने ली 16 साल के छात्र की जान..
उज्जैन चाइनीज मांझा हादसा: 15 दिन में दूसरी दर्दनाक घटना
उज्जैन में चाइनीज मांझे से घायल होने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। महज 15 दिन पहले पिपलिया धूमा के 20 वर्षीय योगेश आंजना का भी गला इसी मांझे से कट गया था. उसे भी 10 टांके लगने पड़े थे। ये लगातार बढ़ती घटनाएं इस खतरनाक मांझे के इस्तेमाल की गंभीरता को दर्शाती हैं।
Also Read-In Morena miscreants opened fire on a Dalit family: दलित परिवार पर दबंगों ने की फायरिंग
पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी
उज्जैन पुलिस ने प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। महाकाल थाना ने सैफ अली समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है, जिनमें दो नाबालिग और एक फरार है। सैफ अली को महाकाल घाटी से लेकर बेगम बाग तक पुलिस ने ‘चाइनीज मांझा न बेचने’ की शपथ दिलाई। पुलिस ने बेगम बाग चौराहे पर जब्त मांझा जलाकर कार्रवाई का जोरदार समर्थन जनता से पाया.
