
फूलों से नहीं नोटों से सजा बाबा का दरबार
Ujjain buddheshwar mahadev: उज्जैन में बाबा महाकाल के अलावा महादेव का ऐसा शिव मंदिर, जिसे करोड़ों रुपयों से सजाया गया है.बबा के दरबार में एक करोड़ 21 लाख नोटों से साज-सज्जा हुई है.जिसे देखने के लिए मंदिर में श्रद्दालुओं का तांता लगा रहा.
नोटों की मालाओं से सजा भोलेनाथ का दरबार
विश्व प्रसिद्ध धार्मिक नगरी उज्जैन में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं, जहां महाशिवरात्रि पर विशेष आयोजन होते हैं, लेकिन उज्जैन से लगभग 50 किलोमीटर दूर बड़नगर में भगवान श्री बुद्धेश्वर महादेव के मंदिर पर भव्य मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें आसपास के श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल होते हैं और भगवान श्री बुद्धेश्वर महादेव के दर्शनों का लाभ लेते हैं.
भगवान श्री बुद्धेश्वर महादेव की महिमा
श्री बुद्धेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी पंडित महेश गुरु ने बताया कि पिछले चार वर्षों से श्री बुद्धेश्वर महादेव मंदिर को नोटों से सजाया जा रहा है. वर्ष 2021 में मंदिर को 7 लाख के नोटों से सजाया गया था. इसके बाद नोटों से मंदिर की सजावट जैसे एक परंपरा बन गई और वर्तमान में मंदिर को एक करोड़ 21 लाख के नोटों से सजाया गया है. मंदिर की सजावट के दौरान कड़क नोट से मुकुट माला और लड़ियां बनाकर मंदिर की सजावट की गई है. नोटों से की गई सजावट को देखने के लिए मंदिर में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.
Click this: लैटस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करे
पहले फूलों से होती थी सजावट
Ujjain buddheshwar mahadev: बताया जाता है कि श्री बुद्धेश्वर महादेव के मंदिर को पहले फूलों से सजाया जाता था, लेकिन चार वर्षों पहले सात लाख रुपए से मंदिर की सजावट करने के बाद, 11 लाख, 21 लाख और 51 लाख तक पहुंचते-पहुंचते अब एक करोड़ 21 लाख पर पहुंच गई है.
