
कहा- ‘रमजान में पहले राम का नाम, फिर अजान…’
Baba Mahakal Darshan: मध्य प्रदेश के उज्जैन में मौजूद महाकालेश्वर मंदिर में बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता नाजिया इलाही खान बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए पहुंचीं. उन्होंने बाबा महाकाल की पूजा की और माथे पर तिलक लगाकर जय श्री महाकाल के जयकारे लगाए. उन्होंने कहा कि मैं लोगों को समझाना चाहती हूं कि रमजान में पहले भगवान राम आते हैं और फिर अजान के शब्द में जान आता है.
नाजिया ने लिया बाबा का आशीर्वाद
बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता नाजिया इलाही खान बाबा महाकाल के दरबार में दर्शन करने के लिए पहुंची थीं, जहां पंडित आकाश गुरु ने चांदी द्वार से नाजिया खान को बाबा महाकाल की पूजा अर्चना कराई. इस दौरान नाजिया खान बाबा महाकाल की भक्ति में पूरी तरह लीन नजर आईं. उन्होंने बाबा महाकाल को पुष्पहार और प्रसाद चढ़ाने के साथ माथे पर तिलक लगवाया. जय श्री महाकाल का उद्घोष किया और उसके बाद बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया.
रमजान में पहले भगवान राम-नाजिया
इस दौरान नाजिया ने नंदी जी का आशीर्वाद लेकर मंत्रोच्चार के साथ भगवान महाकाल से आशीर्वाद मांगा. बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद नाजिया ने कहा कि भारत में गंगा जमुनी तहजीब की बात की जाती है, लेकिन आज भी औरंगजेब और मुगल आक्रांताओं की औलाद कुछ भी समझने को तैयार नहीं है. मैं ऐसे लोगों को समझाना चाहूंगी कि रमजान में पहले भगवान राम आते हैं और उसके बाद अजान के शब्द में जान आता है.
औरंगजेब की मानसिकता बर्दाश्त नहीं करेगा हिंदुस्तान-नाजिया
उन्होंने आगे कहा कि आज का समय पहले की तरह नहीं है. अब हिंदुस्तान औरंगजेब की मानसिकता रखने वाले लोगों को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा. अब तो उन्हें ही बर्दाश्त किया जाएगा जो उस्ताद बिस्मिल्लाह खान के दिमाग के हैं. अब डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जैसी सोच रखने वालों को ही हिंदुस्तान अपनी पलकों पर रखेगा, जो अपनी स्पीच के जरिए भागवत गीता के श्लोक को बयां करते हैं.
Baba Mahakal Darshan: हिंदूओं पर अत्याचार पर बोली नाजिया
साथ ही कहा कि वर्तमान में संभल में हिंदुओं पर अत्याचार हुए. बहराइच में हिंदुओं पर अत्याचार हुआ. बेंगलुरु, कर्नाटक और हम पश्चिम बंगाल में आते हैं. हर जगह हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है तो मुझे ऐसा लगता है कि आरएसएस की इस बात को आगे लेकर जाने की जरूरत है. क्योंकि हम संभल में हिंदुओं को नहीं बचा पा रहे. नागपुर में हिंदुओं को नहीं बचा पा रहे हैं तो फिर हमारे ज्यूडिशरी सिस्टम को और भी बैटर करने की जरूरत है.
Click This:- सटीक, सच्ची और सिर्फ खबर के लिए डाउनलोड करे app
