Ujjain brothers buy BSF plane : उज्जैन के दो भाइयों, वीरेन्द्र और पुष्पेन्द्र कुशवाह ने 40 लाख रुपये में बीएसएफ का 55 सीटों वाला एवरो वीटी-ईएवी प्लेन स्क्रैप में खरीदा है। इसे दोनों भाइयों ने दिल्ली से दो बड़े ट्रकों के जरिए 5 लाख खर्च कर उज्जैन के मक्सी रोड स्थित अपने फार्महाउस तक पहुंचाया है।
यह विमान पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने एचसीएल को दिया था और बाद में 1991 में बीएसएफ को सौंपा गया था। बीएसएफ ने इसे 2009 तक मेडिकल इमरजेंसी के दौरान जवानों के उठाने-ले जाने के लिए उपयोग किया, फिर इसे कबाड़ घोषित कर दिया गया।
5 लक्जरी कमरे बनवाएंगे
दोनों भाइयों ने बताया कि हमेशा स्क्रेप करके बेच देते थे, लेकिन इस बार हमारे फ़ार्म हाऊस पर इसको रखकर इसमें 5 लक्जरी कमरे बनवाएंगे. जिसमें लोग आकर रुक सकेंगे. प्लेन को इस तरह से रिनोवेट कराएंगे की जब कोई गेस्ट आकर रुकेंगे तो उन्हें प्लेन का ही फील आएगा.
READ MORE :बैमोसम बारिश के कारण तवा डैम के खोले गेट,मक्का की फसल हुई खराब
लंदन से एमबीए कर पिता का बिजनेस संभाला
पुष्पेन्द्र, वीरेन्द्र के छोटे भाई है। पुष्पेन्द्र ने लंदन से एमबीए किया और 2014 में अपने घर लौट उन्होंने पिता का स्क्रेप बिजनेस संभाला। बताया कि बड़े भाई ग्रेजुएट हैं। वह उज्जैन में हवाई जहाज खरीदने को लेकर उत्साहित है उनका कहना है कि प्लेन को रिनोवेट करते समय पायलेट की चेयर भी रखी जाएगी जिससे लोग यहां रूकेंगे वो इस पर सेल्फी या फोटोग्राफ भी करा सकें। देशभर से उज्जैन आने वाले पर्यटकों के लिए यह एक नई सुविधा होगी।
पर्यटकों के लिए आकर्षण
वीरेन्द्र और पुष्पेन्द्र ने इसे पांच लग्जरी रूम वाले होटल में बदलने का फैसला किया है जहां पर्यटकों और श्रद्धालुओं के ठहरने की सुविधा होगी। यह विमान 20 टन वजन का है, जिसकी लंबाई 70 फीट और दोनों पंख 50-50 फीट लंबे ट्रेले में लादकर लाया गया।
दोनों भाइयों ने रक्षा एजेंसियों से स्क्रैप खरीदने का पुश्तैनी काम संभाला हुआ है। इससे पहले 2019 में उन्होंने इंडियन एयरफोर्स से नीलामी में मिग-21 फाइटर जेट खरीदा था, जिसे नियमों के अनुसार डिस्मेंटल किया गया।
यह एक अनोखी पहल है जो उज्जैन में पर्यटकों के लिए नए अनुभवों की खिड़की खोलेगी।
