UCC को एक साल पूरा
CM धामी ने कहा – देश की आजादी के बाद संविधान निर्माताओं ने अनुच्छेद 44 में इसका प्रावधान किया था कि समान नागरिक संहिता होनी चाहिए। उसे सबसे पहले लागू करने का काम उत्तराखंड के लोगों ने किया। समान नागरिक संहिता एक साल सफलता पूर्वक पूरा हो रहा है।

UCC Uttarakhand Anniversary: क्या बोले CM?
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा – मैंने कहा था समान नागरिक संहिता की जो गंगा है, जैसे देवभूमी उत्तराखंड से मां गंगा निकलकर पूरे देश को जल और जीवन देने का काम करती है। उसी तरह समान नागरिक संहिता की भी गंगोत्री पूरे देश को आने वाले समय में लाभ देगी।

UCC लागू करने वाला पहला राज्य
UCC Uttarakhand Anniversary: बता दे कि, 27 जनवरी, 2025 से उत्तराखंड भारत का पहला राज्य बना, जहां समान नागरिक संहिता लागू की गई। उत्तराखंड में UCC लागू होने के बाद विवाह पंजीकरण की प्रक्रिया काफी आसान हो गई। UCC लागू होने के बाद से सूबे में 4 लाख 74 हजार 447 शादियों का पंजीकरण हुआ। उत्तराखंड सरकार ने यह जानकारी दी।
