U-19 ODI Series 2025: वॉर्सेस्टर में खेले गए 5वें और अंतिम यूथ वनडे मैच में इंग्लैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया। हालांकि, इस हार के बावजूद भारतीय अंडर-19 टीम ने 5 मैचों की सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली।
Read More: IND vs ENG U 19 ODI: भारत ने इंग्लैंड को 55 रन से हराया, वैभव की तूफानी सेंचुरी ने मचाया तहलका…
भारत की खराब शुरुआत…
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत निराशाजनक रही। टीम ने सिर्फ 9 रन के भीतर कप्तान आयुष म्हात्रे (1) और विहान मल्होत्रा (1) के विकेट गंवा दिए। तीसरे विकेट के लिए वैभव सूर्यवंशी (33 रन, 42 गेंद) ने राहुल कुमार (21 रन) के साथ 51 रन की साझेदारी कर पारी को संभालने की कोशिश की।
Cricket🏏: India Under-19 Team sealed the 5-match Youth ODI series against England Under-19 by 3-2.
In the 5th and last ODI match of the series, England defeated India by 7 wickets at The County Ground in Worcester.
However, the Ayush Mhatre-led Men in Blue managed to clinch… pic.twitter.com/J89dGIbhrt
— All India Radio News (@airnewsalerts) July 7, 2025
सूर्यवंशी-अंबरीश की 210 रन बनाने में अहम भूमिका रही…
शुरुआत में टीम मुश्किल में नजर आ रही थी, लेकिन वैभव सूर्यवंशी ने 3 चौके और 2 छक्के लगाकर तेज शुरुआत दी। लेकिन एलेक्स ग्रीन ने कैच पकड़ा और वैभव आउट हो गए। वहीं, आरएस अंबरीश ने छोर संभालते हुए 81 गेंदों में 66 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली। उनकी पारी के चलते भारत 9 विकेट पर 210 रन तक पहुंच सका।

इंग्लैंड के गेंदबाजों का संतुलित प्रदर्शन…
इंग्लैंड की ओर से एलेक्स फ्रैंच और राल्फी एलबर्ट ने 2-2 विकेट झटके। मैथ्यू फिरबैंक, सेबस्टियन मॉर्गन, एलेक्स ग्रीन और एकांश सिंह को 1-1 विकेट मिला। टीम ने विकेट नियमित अंतराल में लेकर भारत को बड़े स्कोर से रोके रखा।
बेन मेयस की पारी ने भारत से छीनी जीत…
211 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की बल्लेबाजी शानदार रही। बेन मेयस ने नाबाद 82 रन (76 गेंद, 11 चौके, 1 छक्का) की शानदार पारी खेली। उन्हें बीजे डॉकिन्स (66 रन) और कप्तान थॉमस रेव (नाबाद 49 रन, 37 गेंद) का भरपूर साथ मिला। इंग्लैंड ने आसानी से 113 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।
भारतीय गेंदबाजों का संघर्ष…
भारत की ओर से नमन पुष्पक ने 65 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि दीपेश देवेंद्रन को 1 विकेट मिला। हालांकि, भारतीय गेंदबाज इंग्लिश बल्लेबाजों की लय को तोड़ने में नाकाम रहे और उन्हें खुलकर खेलने के मौके मिले।
