U-19 India Team Captain Vaibhav: वैभव सूर्यवंशी को तो बतौर बैट्समैन सबने देखा, अब देखना होगा कि वैभव बतौर कप्तान कैसे जलवा बिखेरते हैं, दरअसल उन्हें अंडर -19 भारतीय टीम का कैप्टन बना दिया गया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले अंडर -19 मैच में टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे की जगह वैभव सूर्यवंशी रहेंगे।
बता दें कि, अंडर -19 के कप्तान आयुष इंजरी की वजह से साउथ अफ्रीका के दौरे पर नहीं जा रहे हैं, इस वजह से उनकी जगह 14 वर्षीय वैभव को टीम का कप्तान बनाया गया है।
कब है साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच
अंडर -19 में भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला मुकाबला 3 जनवरी को शुरु होगा, जिसमें 3 वनडे खेले जाएंगे। पहला मैच 3 जनवरी, दूसरा मैच 5 जनवरी वहीं तीसरा मैच 7 जनवरी को है और ये तीनो मैच साउथ अफ्रिका के विलोमूर पार्क में खेले जाएंगे।

कब है U-19 का वर्ल्ड कप
अंडर -19 का 15 जनवरी से वर्ल्ड कप खेला जाना है। पहले मैच में भारतीय टीम का मुकाबला USA टीम से होगा। दूसरा मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 17 जनवरी को खेला जाएगा वहीं तीसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 24 जनवरी को होगा। वर्ल्ड कप के सभी मैच जिम्बाब्वे और नामीबिया में आयोजित किए जाएंगे।

ICC वर्ल्ड कप में होंगी 16 टीमें
ICC Men’s U-19 में 16 टीमें पार्टीसिपेट करेंगी। इन सभी टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है। इसके बाद सुपर सिक्स स्टेज फिर सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेले जाएंगे। इसका फाइनल मैच हरारे में खेला जाएगा। बता दें टीम इंडिया 5 बार यह वर्ल्ड कप जीत चुकी है। साल 2000, 2008, 2012, 2018 और 2022 में जीत दर्ज की थी।इन्हें ग्रुप -B में रखा गया है। भारतीय U-19 का मुकाबला न्यूजीलैंड , अमेरिका और बांग्लादेश से होगा।
कौन होगा वर्ल्ड कप में कैप्टन
बता दें कि, वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे ही रहेंगे। वहीं टीम के उपकप्तान विहान मल्होत्रा को बनाया गया है।
हालांकि, BCCI ने प्रेस रिलीज में बताया की U-19 के रेग्युलर कप्तान आयुष म्हात्रे और उपकप्तान विहान मल्होत्रा के कलाई में चोट आने की वजह से वो साउथ अफ्रीका के दौरे से बाहर रहेंगे। दोनों ही प्लेयर्स चोट के इलाज के लिए BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिपोर्ट करेंगे। उसके बाद ICC मेंस U-19 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगे।
