UP News : यूपी के हापुड़ के ब्रजघाट स्थित श्मशानघाट में मौजूद लोगों के उस समय होश उड़ गए, जब दो युवक यहां एक 18 वर्षीय युवक का शव बताकर एक प्लास्टिक की डमी का अंतिम संस्कार करने का प्रयास कर रहे थे। कार से डमी लेकर इन युवकों को लोगों की शिकायत पर पुलिस ने दबोच लिया।
लाश के स्थान पर प्लास्टिक की डमी
कार सवार अर्थी में बंधी लाश के स्थान पर प्लास्टिक का डमी लेकर आए थे. इन लोगों ने न कोई पंडित बुलाया न ही अंतिम संस्कार की किसी परम्परा क़ो निभाया. इसे देख लोगों को शक हुआ तो अर्थी देखी गई. लाश की जगह पुतला निकला.

UP News: पुलिस ने की पूछताछ
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने कहा, 50 लाख की बीमा राशि हड़पने के लिए शातिर मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए डमी का अंतिम संस्कार करने के लिए आए थे लेकिन नगर पालिका के कर्मचारियों और लोगों के शक के कारण पूरा मामला खुल गया है क्योकि अंतिम संस्कार के समय कोई पंडित साथ नही था जिसको देखते हुए लोगों को शक हो गया था
Read More-नीले ड्रम वाली मुस्कान ने दिया बेटी को जन्म, DNA टेस्ट से पता चलेगा बच्ची सौरभ की या साहिल की?
अंतिम संस्कार की पूरी तैयारी कर ली थी
दोनों युवकों ने अंतिम संस्कार के लिए टाल से लकड़ी अन्य सामग्री खरीद कर चिता तैयार की और कार से शव को निकालकर उस पर रख लिया। ये लोग शव में आग लगाने की तैयारी कर ही रहे थे कि तभी नगर पालिका का कर्मचारी मौके पर पहुंच गया। नियमानुसार मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के लिए नगर पालिका के कर्मचारी द्वारा मृतक का नाम पता दर्ज किया जाता है।
Read More-MOHAN CABINET MEETING: मोहन केबिनेट की हुई बैठक.. कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव हुए पारित
UP News : 50 लाख रूपये का कारोबारी पर कर्ज
सीओ स्तुति सिंह ने कहा, कि पूछताछ में कमल ने बताया कि वह दिल्ली के करोल बाग में कपड़े का कारोबार करता है. कोरोना काल में उसके पिता और दो भाइयों की मौत हो गई, जिसके बाद कारोबार पर गहरा असर पड़ा और उस पर करीब 50 लाख रुपये का कर्ज हो गया. जिसे लेकर वह काफी समय से परेशान था.
