Chhatarpur Two girls got married each other : कहा- अपने फैसले के लिए आज़ाद हैं
Chhatarpur Two girls got married each other : मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले से एक बार फिर समाज की रूढ़ियों को तोड़ने वाला मामला सामने आया है। यहां दो युवतियों ने आपसी सहमति से शादी कर ली। इनमें से एक युवती मंगलवार को तहसील कार्यालय और पुलिस के पास शपथ पत्र लेकर पहुंची और अपने परिवार से सभी रिश्ते खत्म करने की बात लिखी। युवती का कहना है कि वह बालिग है और अपने फैसले खुद लेने के लिए स्वतंत्र है।
दरअसल छतरपुर के नौगांव थाना क्षेत्र की रहने वाली दो युवतियों ने डेढ़ साल पहले साल 2023 में समलैंगिक शादी कर ली थी. इनमें से एक युवती सावित्री (बदला हुआ नाम) की उम्र 24 साल है. वहीं दूसरी लड़की शांति (बदला हुआ नाम) की उम्र 21 साल है. अब मंगलवार, 17 जून को शांति अपने पिता के साथ हलफनामा लिखाने पुलिस के पास पहुंची और अपने परिवार से सभी रिश्ते खत्म करनी बात रखी. उसने कहा कि वह अपनी जीवनसाथी के साथ रहना चाहती है.
लड़कियां पहुंची तहसील कार्यालय
शांति ने तहसील कार्यालय पहुंचकर शपथ पत्र दिया, जिसमें शादी करने की बात लिखी. उसका कहना है कि वह अपने मुताबिक जिंदगी जीना चाहती है और सावित्री के साथ रहना चाहती है. दोनों ने अपनी मर्जी से अपनी जीवनसाथी चुनी हैं. आने वाले वक्त में उन्हें उनके रिश्तेदार या घर वाले परेशान न करें. वह अपनी जिंदगी का फैसला लेने के लिए आजाद हैं.
समलैंगिक विवाह का दूसरा मामला
हालांकि शपथ पत्र पर स्टाम्प वेंडर और लेखक ने मामले को लिख दिया, लेकिन ऐसा कोई नियम नहीं होने की वजह से किसी भी नोटरी ने इसे रजिस्टर नहीं किया. नौगांव थाना क्षेत्र में हाल ही में दो और लड़कियों ने समलैंगिक विवाह किया था. इनमें से एक लड़की दौरिया गांव की रहने वाली थी तो वहीं एक लड़की असम की रहने वाली थी. ऐसे में दो महीनों में इस इलाके से दो समलैंगिक विवाह के मामले सामने आ चुके हैं. पूरे राज्य से भी कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं, जब लड़की को लड़की से और कई बार लड़के को लड़के से प्यार हो गया. इसके बाद वह शादी पर अड़ गए.
Read More :- पुरी रथ यात्रा में बड़ा बदलाव, अब आम लोग नहीं चढ़ पाएंगे रथ पर, मोबाइल भी बैन!
Watch Now :- देश में कोरोना की वापसी! CORONA | ACTIVE CASE
