TV Stars Criticize Celebrities: पहलगाम आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद पूरे देश में आक्रोश और दुख देखने को मिला, इसके बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया और भारतीय वायुसेना ने मंगलवार आधी रात के बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत 24 मिसाइलों से 9 आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया। हमले में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए हैं। इस कार्रवाई के बाद देश में हर कोई खुश है। और इसके बाद कई सेलिब्रटिज ने प्रतिक्रियाएं भी दीं। लेकिन किसी ने भी पकिस्तान एक्टर्स के बारें में कुछ नहीं कहा, जिसके बाद टीवी इंडस्ट्री के कुछ सितारों ने इस बात पर नाराजगी जाहिर करते हुए पकिस्तान एक्टर्स पर हमला बोला है।
Read More: Rahul Vaidya Criticized Virat: कोहली के भाई ने राहुल वैद्य को लगाई लताड़…
अविनाश मिश्रा ने कहा कि…
एक्टर ने पकिस्तानी एक्टर्स का ऑपरेशन सिंदूर पर बयान के बाद किसी इंडियन सेलिब्रिटी की इस पर प्रतिक्रिया न आने से अविनाश मिश्रा ने इंडियन सेलेब्स को भी फटकार लगाई है। और लिखा कि – सीमा पार से सेलिब्रिटीज जिन्होंने इंडियन ऑडियन्स से फेम कमाया वो अब भारत के आतंकवाद के खिलाफ एक्शन को शर्मनाक और कायरता कह रहे हैं। ये हिपोक्रेसी की हाइट है। अभी हमारे सेलिब्रिटी कहां हैं। अगर आप अपने ब्रांड या फॉलोअर्स के काउंट को बचाने के लिए अपने देश के लिए नहीं बोल सकते हैं तो दिखावा न करें. चुप्पी न्यूट्रल नहीं है, ये कायरता है।

बिग बॉस 18 के फेम अविनाश ने पकिस्तानी एक्ट्रेस पर भड़के…
अविनाश मिश्रा ने कहा कि- “ओ माहिरा दीदी पाकिस्तान को दोष देने की जरूरत नहीं है हमें। सबूत पूरी दुनिया ने देख लिए हैं। बस अब हालात ठीक होने के बाद हमारे भारत में काम मांगने मत आना। लेकिन आपने अपने देश का साथ दिया। उसके लिए आपकी तारीफ करते हैं, क्योंकि यहां पर कई ऐसे सेलेब्स हैं, जो फॉलोअर्स की गिनती में गद्दार बन गए हैं। लेकिन टेंशन नहीं बाद में उनका नंबर भी लगेगा।”

फलक नाज ने मुस्लिम एक्टर्स पर जताई नाराजगी…
टीवी एक्ट्रेस फलक नाज ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल की स्टोरी पर एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कुछ मुस्लिम कलाकारों पर नाराजगी जताई और कहा कि- उन्हें इस बात का अफसोस और गुस्सा है कि उनके कई मुस्लिम एक्टर दोस्त हैं, जो हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। लेकिन ऑपरेशन सिंदूर जैसे गंभीर मुद्दे पर अब तक चुप हैं। शायद उन्हें डर है कि उनके पाकिस्तानी फॉलोअर्स कम हो जाएंगे या उनके इंस्टाग्राम की रीच घट जाएगी।
फलक ने आगे कहा कि-
” मैं सोच रही थी कि हमारे देश में हिंदू भाई-बहन मुस्लिमों पर भरोसा क्यों नहीं कर पाते। अब जो हालात हैं, उन्हें देखकर लगता है कि शायद यही वजह है, क्योंकि जब देश पर बात आती है, तो कुछ लोग चुप रहते हैं। मुझे लगता है कि सिर्फ मुस्लिम होने के नारे लगाने से कुछ नहीं होगा। भरोसा कमाना पड़ता है। मोहब्बत अपने देश से सबसे पहले होनी चाहिए, यही इस्लाम भी सिखाता है। तो फिर वो मोहब्बत कहां है? वो जज्बा कहां है? कई पाकिस्तानी कलाकार जिन्होंने भारत में नाम कमाया, वो आज भी अपने देश के साथ खड़े है।
She is Falaq Naaz , an Indian Actress
She has got the spine to speak for the Nation 🇮🇳 unlike many from all faiths who are silent!
This is how a true Indian and a True Muslim is!
The country comes first!
Jai Hind 🇮🇳 #IndiaPakistanWar #OperationSindoor #ProudIndian pic.twitter.com/Kvj4YxxwPL— Fatima Dar (@FatimaDar_jk) May 9, 2025
आगे कहा कि…
“मेरी फॉलोइंग लिस्ट में ऐसे लोग हैं जो हर दिन कई स्टोरीज डालते हैं, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर जैसे अहम मुद्दे पर अब तक कुछ नहीं कहा। यही वजह है कि लोगों का भरोसा टूटता है। मैं यह नहीं कह रही कि सभी ऐसे हैं, लेकिन जो लोग इस देश में रह रहे हैं, उन्हें इस देश के लिए कुछ करना चाहिए। आपके पास सोशल मीडिया जैसा बड़ा प्लेटफॉर्म है, तो उसका इस्तेमाल देश के लिए कीजिए। मुझे उम्मीद है कि मेरा यह वीडियो उन लोगों तक पहुंचे और उनका खून खौले। जय हिंद!”
रुबीना के पति टीवी एक्टर अभिनव शुक्ला ने भी जताई नाराजगी…
अभिनव शुक्ला ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बॉलीवुड सितारों पर साधा निशाना- “बॉलीवुड के जो बड़े-बड़े हीरो माने जाते हैं, वो इस समय इंडिया-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव पर कुछ नहीं बोल रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी बहुत संभलकर बोल रहे हैं। लेकिन जब ये मामला खत्म हो जाएगा और प्रोड्यूसर लोग ‘ऑपरेशन सिंदूर’ या हमारे सैनिकों की बहादुरी की कहानियों पर फिल्में बनाने लगेंगे, तब यही चुप बैठे अभिनेता मेजर या फौजी अफसर का रोल करने के लिए आगे आ जाएंगे। वो अपनी पूरी फीस भी नहीं लेंगे, लेकिन शर्त ये होगी कि फिल्म में देशभक्ति से भरा म्यूजिक हो और म्यूजिक उनका पसंदीदा कंपोजर बनाए।”
The so called iconic Bollywood heroes, are silent and are careful about what to say on social media about #IndoPakConflict ! Once this conflict is done and dusted & Studios/Producers make a rush to Trade Mark Op Sindoor or any outstanding sacrifice by our Faujis, which can be…
— Abhinav Shukla (@ashukla09) May 9, 2025
ये रिश्ता क्या कहलाता है की फेम हिना ने दिया रिएक्शन..
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि – ‘युद्ध में कोई नहीं जीतता। कोई भी नहीं। दोनों तरफ से निर्दोष लोग मारे जाते हैं। हम फ्रंटलाइन पर तैनात सैनिकों के लिए प्रार्थना करते हैं। पहलगाम से पहले हम युद्ध नहीं चाहते थे, अब भी नहीं चाहते, लेकिन हमारे लोग मारे गए। हमारी प्रतिक्रिया महत्वपूर्ण, सटीक थी’।
Jai Hind 🇮🇳 pic.twitter.com/YkmB3JCRCB
— Hina Khan (@eyehinakhan) May 10, 2025
उन्होंने आगे लिखा कि-
‘हम हिंसा को बढ़ावा नहीं देते और मैं जानती हूं कि हम सभी आखिरकार शांति पसंद करते हैं। जितना मैं आतंकवाद को मिटाने के लिए अपने देश के साथ खड़ी हूं, मैं भी शांति की कामना करती हूं और प्रार्थना करती हूं’।
