Tu Meri Main Tera Review: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की मोस्टअवेटेड फिल्म ‘Tu Meri Main Tera..’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में प्यार, नोक- झोक और कॉमेडी देखने को मिलेगी। इसमें ‘क्रोएशिया देश’ की लोकेशन भी दिखाई गई है, लेकिन फिल्म लोगों को ज्यादा पसंद नहीं आ रही, इस फिल्म को कुछ लोग बोरिंग और पुरानी स्टोरी बताया है। आइए जाने कहानी और रिव्यू…
Tu Meri Main Tera Review: कैसी है फिल्म की कहानी?
बॉलीवुड के कार्तिक लीड रोल में नजर आ रहें हैं, उनका नाम इस फिल्म में रिहान है, वहीं अनन्या इस फिल्म में रुमी के किरदार में है, इसमें रुमी आगरा की रहने वाली होती है, वहीं रिहान मतलब रे अमेरिका का रहने वाला है, रुमी और रिहान इतेफाक से मिलते है, पहले तो रुमी को रिहान बिल्कुल पसंद नहीं आता लेकिन फिर रुमी की एक बार फिर क्रोएशिया देश में मुलाकात होती है। फिर दोनों को कमरे भी शेयर करने पड़ते है, इसमें कॉमेडी नोक- झोक देखने को मिलती है। फिर दोनों की दोस्ती होती है। ये दोस्ती धीरे – धीरे प्यार में बदल जाती है।

Tu Meri Main Tera Review: आगे दिखाया गया कि-
रुमी अपने पापा के साथ रहती है, वो फौजी होते है तो रुमी उन्हें छोड़कर वो अमेरिका जाने से मना कर देती है, वहीं दूसरी तरफ रिहान की मां क शर्त रहती है उन्हें भारतीय बहू ही चाहिए ऐसे में रिश्तों की उलझन में फंसती है कहानी फिर आखिर में वहीं सभी फिल्मों की तरह दोनों मिल जाते हैं।

इस फिल्म की स्टार कॉस्ट
‘Tu Meri Main Tera..’ फिल्म में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे लीड रोल में हैं। इसके अलावा इस फिल्म में नीना गुप्ता, जैकी श्रॉफ और टीकू तलसानिया जैसे एक्टर्स इस फिल्म में अहम रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर और इसके डायरेक्टर समीर विद्वांस ने है।
यूजर्स ने दिए रिव्यू…
एक यूजर ने लिखा..
यूजर ने फिल्म का रिव्यू देते हुए फिल्म को बोरिंग बताया उसने एक्स पर लिखा कि –
“TuMeriMeinTeraMeinTeraTuMeri पहला पहला पार्ट बहुत ही बोरिंग है! आंखें खुली रखना मेरे लिए मुश्किल हो रहा था। कहानी कमज़ोर है, स्क्रीनप्ले बिल्कुल भी दिलचस्प नहीं है… गाने बीच-बीच में कहीं से भी आ जाते हैं। और एक्टिंग के बारे में तो क्या ही बोलूं🤦♀️
सिर्फ क्रोएशिया की वो लोकेशन ही अच्छी हैं!”
#TuMeriMeinTeraMeinTeraTuMeri FIRST HALF is So BORING! I was hardly able to keep my eyes open. The plot is weak, screenplay isn’t engaging at all..the songs jump into the movie from anywhere at anytime. Or acting ka to kya hi bolun🤦♀️
Only good thing is those Croatian locations! pic.twitter.com/b8P5fLKbOV— Filmy Naari (@Filmy_Naari) December 25, 2025
दूसरे यूजर ने लिखा कि-
यूजर ने फिल्म को 5 में से 1 स्टार दिया और लिखा कि-
” यह एक रोमांटिक ड्रामा है जो कभी रफ्तार नहीं पकड़ पाया। समीर विद्वान्स का निर्देशन खराब, कहानी घिसी-पिटी, संवाद बेतुके और अभिनय नीरस। प्रतिभा और क्षमता दोनों बर्बाद। पूरी तरह फ्लॉप। #TuMeriMeinTeraMeinTeraTuMeri #review”
#TuMeriMainTeraMainTeraTuMerireview ⭐/5
A romantic drama that never takes off. Poor direction by Sameer Vidwans, routine story, awkward dialogues, and dull performances. Wasted potential, wasted talent. Complete misfire #TuMeriMeinTeraMeinTeraTuMeri #review pic.twitter.com/MEC1d8QGBs— Lokesh Chandra ⚡️ (@socialloki) December 25, 2025
