NATION MIRROR से टीएस सिंह देव की खास बात चीत

TS Singh Deo: छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने हाल ही में NATION MIRROR से खास बातचीत में कई अहम मुद्दों पर अपनी राय व्यक्त की। आपको बतादें की बस्तर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या पर चिंता जताते हुए उन्होंने छग राज्य सरकार से पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। साथ ही सिंह देव ने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा एक गंभीर मुद्दा है और सरकार को इसे प्राथमिकता से सुलझाना चाहिए।
GST,दिल्ली चुनाव और छग निकाय चुनाव पर दी प्रतिक्रिया
TS Singh Deo: इसके अलावा छग निगम चुनाव को लेकर उन्होंने कांग्रेस पार्टी की तैयारियों पर भी बात की। आपको बतादें की पूर्व डिप्टी सीएम टी एस सिंह देव ने भोपाल पीसीसी कार्यालय में GST को लेकर पत्रकार वार्ता की जिसको लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के हालिया बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस अपनी राजनीति को जिंदा रखने के लिए GST का विरोध कर रही है। वीडी शर्मा की प्रतिक्रिया को लेकर सिंह देव ने कहा कि उन्होंने नहीं सोचा था कि GST पर इतनी जल्दी प्रतिक्रिया आएगी… लेकिन वर्तमान केंद्र सरकार ने इसे बेहद जटिल बना दिया है।
TS Singh Deo: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सिंह देव ने कहा कि कांग्रेस पूरे तैयारी से चुनाव में लगी है,हमारी पार्टी एक साथ होकर चुनाव सभी सीटों पर दम खम से लड़ेगी।
