Trump Meets Zelensky in Florida: यूक्रेन युद्ध को लेकर कूटनीतिक हलचल तेज हो गई है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच फ्लोरिडा में हुई अहम मुलाकात के बाद संकेत मिले हैं कि जंग रोकने की दिशा में बातचीत निर्णायक मोड़ पर पहुंच रही है । ट्रम्प ने कहा है कि दोनों देश समझौते के बेहद करीब हैं. जबकि जेलेंस्की ने सुरक्षा गारंटी को लेकर डील फाइनल होने की बात कही है।
Read More:- नया साल आते ही तीर्थों पर उमड़ा जनसैलाब: अयोध्या-काशी में 2 किमी लंबी कतारें
Trump Meets Zelensky in Florida: मार-ए-लागो में तीन घंटे चली बंद कमरे की बातचीत
रविवार को फ्लोरिडा स्थित ट्रम्प के निजी रिसॉर्ट मार-ए-लागो में दोनों नेताओं के बीच करीब तीन घंटे लंबी बैठक हुई. इस दौरान यूक्रेन युद्ध सुरक्षा व्यवस्था और भविष्य के राजनीतिक ढांचे को लेकर गहन चर्चा की गई हालांकि बैठक के बाद किसी भी पक्ष ने समझौते का पूरा खाका सार्वजनिक नहीं किया और न ही इसे लेकर कोई समय-सीमा बताई गई ।
डोनबास क्षेत्र अब भी सबसे बड़ा पेंच
ट्रम्प ने साफ किया कि बातचीत आगे बढ़ रही है, लेकिन पूर्वी यूक्रेन का डोनबास क्षेत्र अब भी सबसे बड़ा विवादित मुद्दा बना हुआ है डोनबास को लेकर अंतिम फैसला क्या होगा, इस पर फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं है, ट्रम्प ने कहा
कुछ मुद्दों पर अभी चर्चा बाकी है। अगले कुछ हफ्तों में साफ हो जाएगा कि बातचीत सफल होती है या नहीं।
सुरक्षा गारंटी पर 95% सहमति का दावा
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बैठक के बाद कहा कि यूक्रेन की सुरक्षा गारंटी को लेकर समझौता हो चुका है वहीं ट्रम्प ने इसे लेकर 95% सहमति बनने का दावा किया। ट्रम्प के मुताबिक सुरक्षा व्यवस्था में यूरोपीय देश अहम भूमिका निभाएंगे अमेरिका इस पूरी प्रक्रिया को समर्थन देगा.लेकिन सीधी जिम्मेदारी सीमित रहेगी. यह बयान आने वाले समय में अमेरिका-यूरोप संबंधों और यूक्रेन नीति के लिहाज से अहम माना जा रहा है।
