Trump Venezuela oil control: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के ताज़ा बयान ने वेनेजुएला को लेकर अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल मचा दी है, ट्रम्प ने साफ शब्दों में कहा है कि अमेरिका अब वेनेजुएला को चलाएगा और उसके विशाल तेल भंडार से सालों तक तेल निकालकर दुनिया को बेचेगा । ट्रम्प ने यह बात न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कही।
अंतरिम सरकार जो चाहिए, दे रही है – ट्रम्प
ट्रम्प ने दावा किया कि वेनेजुएला की अंतरिम सरकार अमेरिका को पूरा सहयोग दे रही है। वह सरकार जो भी जरूरी है, वह सब दे रही है, जब उनसे पूछा गया कि अमेरिका कितने समय तक वेनेजुएला पर सीधा नियंत्रण रखेगा तीन महीने, छह महीने या एक साल तो ट्रम्प ने गोलमोल जवाब दिया। बोले यह समय बताएगा, लेकिन यह काफी लंबा समय होगा… शायद सालों तक।
Trump Venezuela oil control: चुनाव और सैनिकों पर चुप्पी
वेनेजुएला में चुनाव कब होंगे, इस सवाल पर ट्रम्प ने कोई ठोस जवाब नहीं दिया, अमेरिकी सैनिकों की तैनाती को लेकर भी उन्होंने स्थिति साफ करने से इनकार कर दिया मैं आपको यह नहीं बता सकता इतना कहकर ट्रम्प ने बात टाल दी। हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि भविष्य में वेनेजुएला की यात्रा करने की उनकी इच्छा है।
तेल पर अनिश्चित काल तक कंट्रोल
ट्रम्प से पहले अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो भी वेनेजुएला को लेकर सख्त रुख दिखा चुके हैं, रुबियो ने कहा था कि अमेरिका वेनेजुएला के तेल की बिक्री को अनिश्चित काल तक अपने नियंत्रण में रखेगा ।अमेरिकी राजनीति में इस फैसले को लेकर मतभेद भी सामने आ रहे हैं, जहां रिपब्लिकन सांसदों ने बड़े पैमाने पर इस कदम का समर्थन किया है वहीं डेमोक्रेट्स ने चेतावनी दी है कि बिना स्पष्ट कानूनी अधिकार के अमेरिका एक लंबे और खतरनाक अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप की ओर बढ़ रहा है ।
