trump tariff increase 2025: 14 देशों पर भारी टैक्स लगाया, म्यांमार-लाओस पर 40% तक टैक्स
trump tariff increase 2025: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 9 जुलाई की टैरिफ बढ़ाने की अंतिम तारीख बढ़ाकर अब 1 अगस्त कर दी है। साथ ही उन्होंने 14 देशों पर टैरिफ बढ़ाने का फैसला भी किया है। इन देशों में जापान, बांग्लादेश, म्यांमार, लाओस, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड, कंबोडिया, सर्बिया, इंडोनेशिया समेत कई अन्य देश शामिल हैं। ट्रम्प प्रशासन ने सोमवार को सभी प्रभावित देशों को औपचारिक पत्र भेजकर इस फैसले की जानकारी दी।
टैरिफ की दरें और प्रमुख देश
ट्रम्प ने जापान और दक्षिण कोरिया के नेताओं को पहले पत्र भेजा और बताया कि उनके देशों से आने वाले सामानों पर अब 25% शुल्क लगेगा। वहीं म्यांमार और लाओस पर सबसे ज्यादा 40% टैरिफ लगाया गया है। थाईलैंड और कंबोडिया को 36%, बांग्लादेश और सर्बिया को 35%, इंडोनेशिया को 32%, और साउथ अफ्रीका और बोस्निया-हरजेगोविना को 30% तक टैक्स देना होगा। जापान, दक्षिण कोरिया, मलेशिया, कजाकिस्तान और ट्यूनीशिया पर 25% टैरिफ लागू होगा।
टैरिफ बढ़ाने का मकसद
ट्रम्प ने कहा कि ये टैरिफ इसलिए जरूरी हैं ताकि अमेरिका और इन देशों के बीच व्यापार असंतुलन को सुधारा जा सके। अप्रैल में पहली बार ट्रम्प प्रशासन ने अमेरिका के आयात पर 10% बेसलाइन टैक्स लगाने की योजना बनाई थी, साथ ही 60 देशों पर अलग-अलग टैरिफ लगाए जाने की बात कही गई थी। उस समय वैश्विक बाजारों में भारी अस्थिरता आई थी, इसलिए टैरिफ लागू करने की डेडलाइन को टाल दिया गया था।
भारत और यूरोपीय यूनियन के साथ जल्द ट्रेड डील
न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, ट्रम्प इस हफ्ते कई देशों के साथ नए ट्रेड डील की घोषणा कर सकते हैं। भारत के साथ अमेरिका की ट्रेड डील लगभग पूरी हो चुकी है। इसके अलावा यूरोपीय यूनियन भी अमेरिका के साथ समझौते के करीब है। पाकिस्तान, ताइवान और स्विटजरलैंड भी अमेरिका के साथ व्यापार समझौता करने के लिए बातचीत कर रहे हैं।
अमेरिका ने ब्रिटेन और वियतनाम के साथ डील की शुरुआत
अभी तक अमेरिका ने सिर्फ ब्रिटेन और वियतनाम के साथ प्रारंभिक समझौते किए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रिटेन पर अमेरिका ने 10% टैरिफ लगाया है, साथ ही स्टील और एल्यूमीनियम पर 25% अतिरिक्त टैक्स भी है। वहीं, ब्रिटेन ने अमेरिकी सामानों पर कोई टैरिफ नहीं लगाया। वियतनाम पर अमेरिका ने 20% टैरिफ लगाया है, जबकि वियतनाम ने अमेरिकी सामानों पर 0% टैरिफ रखा है।
जापान और दक्षिण कोरिया से डील नहीं बनी
जापान और दक्षिण कोरिया अमेरिका के करीबी देश होने के बावजूद अभी तक कोई ट्रेड डील नहीं हो पाई है। चुनावी माहौल और ट्रम्प द्वारा कार, स्टील, इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे अहम उत्पादों पर टैरिफ बढ़ाने की चेतावनी इसके कारण मानी जा रही है।
ट्रम्प का भारत के साथ डील का दावा
व्हाइट हाउस में इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू से मिलने के दौरान ट्रम्प ने कहा कि अमेरिका भारत के साथ व्यापार समझौते के बहुत करीब है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित युद्ध को रोका है, जिससे ट्रेड डील की राह आसान हुई है।
चीन का कड़ा विरोध
ब्रिक्स के प्रमुख सदस्य चीन ने अमेरिका के टैरिफ फैसले का कड़ा विरोध जताया है। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि टैरिफ और ट्रेड वॉर को चीन किसी भी हालत में स्वीकार नहीं करेगा और ऐसे दबावों का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा।

ट्रम्प प्रशासन ने वैश्विक व्यापार में बड़ा कदम उठाते हुए कई देशों पर टैरिफ बढ़ाया है और डेडलाइन बढ़ाकर 1 अगस्त कर दी है। भारत और यूरोपीय यूनियन के साथ व्यापार समझौते की संभावना बढ़ने से वैश्विक आर्थिक हालात पर असर पड़ेगा। चीन ने अमेरिका की इस रणनीति का विरोध जारी रखा है। इस मुद्दे पर विश्व के आर्थिक और राजनीतिक ताने-बाने में अब नया बदलाव देखने को मिल सकता है।
Watch Now :- “हमीरपुर में थाली-डमरू से मांगी सड़क: वायरल हुआ अनोखा प्रदर्शन, कांग्रेस ने घेरा योगी सरकार को!”
