गाजा को लेकर ट्रम्प का अगला कदम, लेकिन इजराइल नहीं है साथ
ट्रम्प गाजा पीस बोर्ड: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का गाजा पीस प्लान अब दूसरे चरण में पहुंच गया है. लेकिन इस बार मामला आसान नहीं दिख रहा. गाजा के प्रशासन और पुनर्निर्माण के लिए बनाई गई नई व्यवस्था पर इजराइल ने खुलकर आपत्ति जता दी है ।
ट्रम्प प्रशासन ने गाजा के लिए नेशनल कमेटी फॉर द एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ गाजा के गठन का ऐलान किया है. इसके साथ ही एक हाई-लेवल बोर्ड ऑफ पीस बनाया गया है. जो पूरी प्रक्रिया की निगरानी करेगा, फंड जुटाएगा और पुनर्निर्माण की दिशा तय करेगा ।
बिना बातचीत फैसला, इजराइल की नाराजगी
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय की ओर से जारी बयान में साफ कहा गया है कि अमेरिका ने यह पूरा ढांचा इजराइल से बिना किसी औपचारिक बातचीत के तैयार किया है । इजराइल का मानना है कि यह कदम उसकी सरकारी नीति और सुरक्षा रणनीति के खिलाफ जाता है ।
ट्रम्प गाजा पीस बोर्ड: ट्रम्प खुद अध्यक्ष, शांति बोर्ड में 7 सदस्य
व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को शांति बोर्ड के सदस्यों की सूची जारी की, इस बोर्ड की अध्यक्षता खुद राष्ट्रपति ट्रम्प कर रहे हैं । कुल सात सदस्य इस टीम में शामिल हैं जिनमें कूटनीति और वैश्विक अर्थव्यवस्था से जुड़े बड़े नाम हैं ।
सबसे ज्यादा चर्चा में भारतवंशी अजय बंगा का नाम है. अजय बंगा फिलहाल वर्ल्ड बैंक ग्रुप के अध्यक्ष हैं और वैश्विक विकास परियोजनाओं में उनका अनुभव काफी अहम माना जाता है ।
कौन-कौन शामिल है बोर्ड में
बोर्ड में अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो, विशेष राजदूत स्टीव विटकॉफ समेत कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं. इसके अलावा गाजा से जुड़े फैसलों को जमीन पर लागू करने के लिए एक अलग गाजा एग्जीक्यूटिव बोर्ड भी बनाया गया है ।
