
BHOPAL CRIME: राजधानी भोपाल में अवैध मादक पदार्थ तस्करी को लेकर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शहर में पानी पूरी का व्यापार करने के उद्देश से आए एक युवक ने नगर निगम की तानाशाही के चलते अपराध की दुनिया में कदम रख दिया। आरोपी का कहना है कि नगर निगम अतिक्रमण के नाम पर बार-बार उसका ठेला उठा कर ले जाती थी।
Read more BHOPAL CRIME: बुजुर्ग महिला को डिजिटल हाउस अरेस्ट कर साढ़े 10 लाख की ठगी.

जिससे परेशान होकर उसने पानी- पूरी बेचने का व्यापार बंद कर छोटे स्तर पर गांजा बेचना शुरू किया वह झांसी से छोटे स्तर पर गांजे की पुड़िया बनाकर लाता था। और भोपाल में अलग-अलग स्थान पर बेचने का काम करता था। दरअसल राजधानी भोपाल में अवैध मादक पदार्थ को लेकर भोपाल पुलिस की सख्ती जारी है। उसी बीच भोपाल की अवधपुरी थाना पुलिस को इनपुट मिला था की थाना क्षेत्र में आने वाली बीडीए कॉलोनी में सुशील जोशी नामक व्यक्ति गांजे की पुड़िया बेचने की फिराग में घूम रहा है। पुलिस ने टीम तैयार कर घेराबंदी कर पकड़ा तो पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यूपी के झांसी का रहने वाला है।
Read more BHOPAL CRIME: इंजीनियर के डिजिटल अरेस्ट मामला में पहला आरोपी गिरफ्तार.

और कुछ सालों पहले भोपाल में पानी पुरी- पूरी का व्यवसाय करने के लिए आया था। वह शहर के ही अवधपुरी क्षेत्र में पानी पुरी का ठेला संचालित करता था। लेकिन नगर निगम के कर्मचारी बार-बार अतिक्रमण के नाम पर उसका ठेला उठा ले जाते थे। आए दिन होने वाली कार्रवाई से परेशान होकर उसने पानी पुरी का धंधा बंद कर दिया। जब आगे उसे व्यवसाय के लिए कोई रास्ता नहीं दिख तो उसने झांसी से ही गांजा लाकर शहर में बेचने का काम शुरू किया। वह ट्रेन के माध्यम से कम स्तर पर गांजा लाता था और उसकी पुड़िया बनाकर शहर में बेचता था। फिलहाल अवधपुरी थाना पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में और भी लोगों के नाम सामने आ सकते हैं।