Tripti Dimri Upcoming Film: बॉलीवुड अभिनेत्री तृप्ति डिमरी लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। फिल्म एनिमल के बाद उनकी किस्मत ने इस तरह से चमकी है कि उनको एक के बाद एक बड़ी फिल्मों में साइन किया गया। तृप्ति डिमरी के करियर में यह एक और बड़ा कदम होगा, क्योंकि अब वे एक बायोपिक सीरीज में नजर आने वाली हैं। हां, आपने सही सुना! तृप्ति डिमरी अब मशहूर अभिनेत्री परवीन बाबी के जीवन पर आधारित बायोपिक सीरीज में दिखाई देंगी।

परवीन बाबी का किरदार निभाएंगी तृप्ति डिमरी
सूत्रों के अनुसार, तृप्ति डिमरी ने इस बायोपिक प्रोजेक्ट के लिए अपनी तारीखें तय कर ली हैं और जल्द ही शूटिंग शुरू करने वाली हैं। परवीन बाबी 70 और 80 के दशक की सबसे मशहूर और खूबसूरत अभिनेत्री मानी जाती थीं। उनकी सुंदरता और ग्लैमर के कारण वे उस समय के फिल्म इंडस्ट्री में छाई हुई थीं, लेकिन उनकी निजी जिंदगी में काफी परेशानियाँ भी थीं। तृप्ति डिमरी अब परवीन बाबी के किरदार में स्क्रीन पर नजर आएंगी और उनके जीवन के अनकहे पहलुओं को दर्शकों के सामने लाएंगी।
View this post on Instagram
Tripti Dimri Upcoming Film: बायोपिक का डायरेक्ट करेंगी शोनाली बोस

परवीन बाबी की बायोपिक को लेकर अब तक केवल तृप्ति डिमरी के नाम का ही ऐलान हुआ है, बाकी की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। हालांकि, यह पुष्टि हो चुकी है कि इस सीरीज का डायरेक्ट शोनाली बोस करेंगी। खबरें हैं कि जल्द ही मेकर्स इस बायोपिक का आधिकारिक ऐलान करेंगे और बाकी की जानकारी भी साझा करेंगे। जानकारी के अनुसार, यह सीरीज एक प्रमुख ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी।
