Contents
पति ने लेटर लिखकर बताई बड़ी वजह
Triple Talaq News: मध्यप्रदेश के अशोकनगर में एक महिला को डाक से तीन तलाक देने का मामला सामने आया है.महिला ने लेटर के साथ थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है. लेटर पुलिस को देते हुए महिला ने बताया.कि यह मेरे पति ने भेजा है।महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। महिला की शादी 2023 में कोलारस के रहने वाले आदिल से हुई थी। उसका आरोप है कि शादी के बाद से ही पति दहेज के लिए प्रताड़ित करता था।
डाक से भेजा तलाक का लेटर
महिला ने ने बताया कि 26 अप्रैल 2023 को कोलारस के आदिल से मेरी शादी हुई थी। वह मंडी में अनाज खरीदने-बेचने का काम करता है। शादी के बाद से ही ससुराल वाले कहते हैं कि जिस तरह हम रखना चाहें, उसी तरह से आपको रहना पड़ेगा। पति मुझसे मारपीट करता। पति ने 2 लाख रुपए की मांग की। मैंने अपने पिता को बताया। पिता ने जब उनसे बात की तो वह एक पिकअप वाहन खरीदने का कहने लगे। 20 अप्रैल को पिता ने 2 लाख रुपए की मदद की, जिससे उन्होंने वाहन खरीदा। इसके बाद भी उनका मन नहीं भरा और मारपीट कर और पैसों की मांग करने लगे। कहने लगे कि तुम पैसे लेकर आओ, काफी दिनों तक यही चलता रहा।
Triple Talaq News: परेशान होकर मायके रहने लगी पत्नी
मारपीट से परेशान महिला अपने माता-पिता के घर आकर रहने लगी। रविवार को घर पर ही थी, तभी मेरे नाम से पोस्ट ऑफिस से एक लेटर आया। लेटर मुझे पति ने भेजा था। खोलकर देखा तो उसमें तीन तलाक लिखा हुआ था। उसे फोन लगाया तो बात नहीं की। इसके बाद थाने आकर शिकायत दर्ज कराई।
Triple Talaq News: पति ने लेटर लिखा…
26 अप्रैल 2023 को ग्राम महाना नाजनीन (बदला हुआ नाम) से निकाह हुआ था। निकाह मेहर रुपए 100,786 के साथ बिना किसी दहेज के हुआ था। शादी के अगले दिन से ही शहाना छोटी-छोटी बातों पर लड़ने लगी। कहने लगी कि, मैं पढ़ी-लिखी लड़की हूं। दरवाजा नहीं खोलूंगी, दूध नहीं लूंगी, कचरा भी नहीं फेकूंगी। मैं प्राइवेट स्कूल और ट्यूशन में पढ़ाकर 10-15 हजार रुपए महीना कमाती हूं। तू तो गरीब है।
जब नाजनीन को माता-पिता ने समझाया तो उन्हें अपशब्द कहने लगी। गालियां देते हुए कहती- तुम छोटे हो, तुम्हारा खानदान छोटा है। जब शहाना के घरवालों को बताया तो कहने लगे कि तुम्हें और तुम्हारे घरवालों को दबकर रहना पड़ेगा। रख सको तो रखो नहीं तो तुम्हें झूठे केस में फंसा देंगे। जेल करा देंगे।
Read More- Road Accident News: पलभर में मातम में बदली बच्चे के जन्म की खुशी
खुले आम मिल रही है धमकी
नाजनीन के परिवार कोलारस आकर तुम्हारे परिवारवालों के हाथ-पैर तोड़कर जाएंगे। कहा- यहां से चले जाओ वरना, तुम्हारे हाथ-पैर तोड़ देंगे। शहाना मायके चली गई। जब उसे लेने गया तो कहने लगे कि हमारी शर्तों पर ही लड़की को भेजेंगे। सभी शर्तें माननी भी पड़ेंगी। जेल भेजकर जीवनभर रुपए लेंगे, अकल ठिकाने आ जाएगी। जब शर्तें पूछी तो बोले- हमारी लड़की कोई काम नहीं करेगी। वो जो कहेगी, सब करना होगा।
19 अप्रैल 2024 को नाजनीन उसकी फुप्पी के लड़के की शादी में गई। वहां से लौटते समय ट्रेन से कूदकर आत्महत्या करने की धमकी देने लगी। घर पर हाथ की नस काटने और फांसी लगाने की धमकी दी। कहा- मर जाऊंगी और तुम्हें और तुम्हारे घरवालों को फंसा जाऊंगी।
27 अप्रैल 2024 को जब मेरे पिता ने नाजनीन को समझाया तो चप्पल उठाकर उन पर हावी हो गई। लड़कर मायके चली गई। शादी में हमने जो सोना-चांदी दिया था अपने साथ ले गई। इसमें दो सोने की अंगूठी, एक सोने का हार, चार सोने की चूड़ी और चांदी की दो पायल थी। आलमारी में रखे 3 लाख रुपए नकद भी ले गई। पूछने पर कहा- क्या सबूत है कि मैं जेवर-रकम लेकर आई हूं।
Read More- Latest Gwalior News: ग्वालियर कलेक्टर जनसुनवाई में महिला ने की सुसाइड की कोशिश
नाजनीन की हरकतों से परेशान
नाजनीन की हरकतों से परेशान हो गया हूं। खुद की और परिवार की सरक्षा की चिंता है। बहुत सोचा और नतीजे पर आया कि अब साथ नहीं रह सकते। 30 मई 2024 को दो गवाह के समक्ष शहाना को पहला तलाक देता हूं। मेरे द्वारा बोले गए तलाक शब्द को गवाहों ने सुना है।
2 जून 2024 को दूसरा तलाक दो गवाह की मौजूदगी में दिया। 8 जुलाई 2024 को तीसरा और अंतिम तलाक दो गवाह की मौजूदगी में दिया। तीनों तलाक की की जानकारी मोबाइल पर दी है। निकाह में दी गई कुल राशि 106786 रुपए लौटने को तैयार हूं। तलाकुल हसन का अंतिम घोषणा पत्र भेज रहा हूं। निकाह 26 अप्रैल 2023 को खत्म हो चुका है। अब हम दोनों अपने हिसाब से जीवन जीने के लिए आजाद है।