Reporter:- shailendra
समग्र स्वच्छता अर्थात स्वाभाव स्वच्छता का प्रयोजन शासन द्वारा विश्वकर्मा जयंती 17 सितंबर से गांधी जयंती 02 अक्टूबर तक अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तथा माडल स्कूल रामनगर में नगर परिषद उपयंत्री द्वारा स्वच्छता के सम्बन्ध पर विस्तृत जानकारी देते हुए स्वास्थ्य तथा स्वच्छता से अवगत कराया है।अपने आस पास गंदगी को दूर रख बीमारियों से दूर रखना स्वास्थ्य स्वच्छता का परिणामिक रूप है। जिससे सकारात्मक विचारों के साथ स्वच्छ ऊर्जा का संचार हो। विद्यालय में छात्र छात्राओं को स्वच्छता के रूप शारीरिक स्वच्छता, घरेलू स्वच्छता, पर्यावरण की स्वच्छता के स्वारूपो से अवगत कराया है।
