
जान जोखिम में डालकर कर थे चोरी
Trending MP News: मध्यप्रदेश के शहडोल में पुलिस ने बिजली तार चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है.पूछताछ में पता चला है कि बिजली तार चोर गिरोह ने 3 हजार मीटर 50 लाख से अधिक के कीमत का वायर चोरी कर कबाड़ियों को बेच दिया था. हैरत की बात यह है कि ये बिजली तार चोर 11केवी व 33 केवी लाइन चालू बिजली तार चोरी करते थे, बुढार पुलिस ने बिजली चोर गिरोह के 2 सदस्यों को पकड़ा है जबकि इस गिरोह के 4 सदस्य फरार है वही चोरी की बिजली के तार खरीदने वाले 5 कबाड़ियों के खिलाफ भी बुढार पुलिस ने मामला दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है।
50 लाख का वायर कबाडी को बेचा
शहडोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र अंतर्गत विद्युत वितरण कंपनी धनपुरी क्षेत्र व बुढार क्षेत्र के अतरिया टोला व हाउसिंग बोर्ड कालोनी से 3 हजार 5 सौ मीटर दो लाख से अधिक कीमती का कंडक्टर वायर चोरी होने की शिकायत धनपुरी वो बुढार बिजली विभाग के जेई द्वारा बुढार थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल में जुट गई. बुढार पुलिस ने तार चोरी करने वाले आरोपी अजनी चौधरी , बादल चौधरी को गिरफ्तार किया.
Read More- Road Accident News: पलभर में मातम में बदली बच्चे के जन्म की खुशी
Trending MP News: दो पकड़े 8 अभी भी फरार
पूछताछ में उन्होंने बताया कि इस चोरी इस गिरोह के 3 अन्य साथी राहुल चौधरी, राज चौधरी अरुण चौधरी भी शामिल थे, ये सभी बिजली चोर जान जोखिम में डालकर चालू 11केवी लाइन से तार चोरी करते थे , जिसके लिए ये बिजली पोल को गिराकर शार्ट सर्किट के उसके वायर को काट कर जिले के नामचीन कबाड़ी अनीश कबाड़ी, व उमरिया जिले के नारोजाबाद के लल्लू कबाड़ी सहित बुढार इमली टोला के राजा चौधरी, वो बोग्गा उर्फ विजय को चोरी का तार बेचे थे, जिसके लिए अनीश कबाड़ी अपने पिकअप वाहन में चोरी का तार ले गया था, बुढार पुलिस ने इन सभी के खिलाफ बीएनएस की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दो को गिरफ्तार कर लिया तो वही 8 फरार है ,जिनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।
Read More- Karnataka Govt halts : कर्नाटक से शिफ्ट होंगी बड़ी कंपनियां
Trending MP News:अकेले धनपुरी में 21 जगह चोरी हुई
वही म.प्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी धनपुरी जेई सुरेन्द्र विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 साल के अंदर उनके क्षेत्र से लगभग 3 हजार 8 सौ 38 मीटर कंडक्टर वायर 53 लाख से अधिक कीमती वायर सहित बिजली पोल, व ट्रांसफार्मर चोरी हो चुका है। अकेले विद्युत वितरण क्षेत्र धनपुरी की बात करे तो 21, जगह चोरी हुई है।