Reporter:- सत्यनारायण बैरागी
भानपुरा। भानपुरा जनपद पंचायत क्षेत्र कि केथुली ग्राम पंचायत के सेकडो वासियों ने 26 सितम्बर को एक ज्ञापन भानपुरा तहसील कार्यालय पर तहसीलदार के नाम व थाना भानपुरा में थाना प्रभारी के नाम दिया हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पंचायत क्षेत्र के गुलाब नगर निवासी केलाश पिता गोरधन राणा द्वारा आए दिन ग्रामिणो से धमकाकर पेसा वसुली करना अभ्रदता पुर्ण व्यवहार करना झुठी शिकायतें करना ग्राम पंचायत के हर विकास कार्य में बांधा पहुंचाना इसके आचरण से ग्रामीण त्रस्त हो गये हे आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई कि जावे आरोपी द्वारा गुलाब नगर में पानी कि निकासी में अवरोध पेंदा कर रखा है ग्रामीण परेशान हे पुरी ग्राम पंचायत में भय व आतंक का माहौल पेंदा कर रखा हे ग्रामीण भयभीत हे तत्काल सख्त कार्रवाई हो आरोपी के उपर ग्रामिणो ने नाले पर अतिक्रमण करने का भी आरोप लगाया, ज्ञापन देने वालों में प्रहलाद सिंह हाड़ा शिक्षक , बाबुसिंह,दोलतराम, शिवसिंह, विक्रमसिंह,पवन कुमार,रतनलाल,गणेश,रामकिशन, कंवर लाल, राधेश्याम,परसराम,विनोद, पप्पु सिंह,दशरथ सहित सेकडो ग्राम वासी उपस्थित थे ,ग्रामिणो ने अपने ज्ञापन में कहा कि अगर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो ग्राम वासी धरना प्रदर्शन करेंगे,ज्ञापन एस आई सुनील जाटव व नायब तहसीलदार खराडे को दिया। थाना प्रभारी रोहित कछावा ने कहा कि आरोपी के खिलाफ कई शिकायते मिली है सख्त कार्रवाई होगी।
