Contents
Trending CG News: गृहमंत्री बोले नक्सलि बताएं,क्या बदलने की हैं जरुरत,वीडियो कॉल-चिट्ठी से भी दे सकते हैं राय
छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद के खात्मे के लिए साय सरकार नई सरेंडर पॉलिसी ला सकती है। इसके लिए सरकार ने हर वर्ग से सुझाव मांगा है।सुझाव के लिए इसके लिए बाकायदा गूगल फॉर्म जारी किया गया है। इसके अलावा नक्सली वीडियो कॉल या फिर चिठ्ठी के जिरए भी अपनी बात सरकार के सामने रख सकते है.
Trending CG News: नक्सली बताएं क्या चाहते है-गृहमंत्री
छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि, अब नक्सली ही बताएं कि वो सरेंडर पॉलिसी में क्या बदलाव चाहते हैं? हम काम करेंगे। हमारी पूरी कोशिश है कि बस्तर नक्सल मुक्त हो.आगे विजय शर्मा ने कहा कि जो नक्सली मुख्य धारा से भटक चुके हैं। हाथों में हथियार थाम लिया है, वे मुख्यधारा में लौट आएं। हम नई सरेंडर पॉलिसी और पुनर्वास नीति के तहत काम करना चाहते हैं।
Read More- IPL 2024: विराट-गावस्कर के विवाद में कूद पड़े पाकिस्तानी लेजेंड, कोहली को कह दी ये बात!
Trending CG News: क्यूआर कोड वाला गूगल फॉर्म जारी
गृहमंत्री ने कहा कि, नक्सलियों के सुझाव के लिए एक गूगल फॉर्म तैयार किया है। जिसमें 2 क्यूआर कोड हैं। एक ईमेल आईडी का है और दूसरा गूगल फॉर्म का है। सरेंडर पॉलिसी को लेकर अगर उनके कोई सुझाव है तो इन दोनों कोड में स्कैन कर दे सकते हैं। सरकार उसपर विचार कर बेहतर काम करने का प्रयाश करेगी.
Trending CG News: पड़ोसी राज्य की नीति बेहतर?
आमतौर पर ये भी देखा गया है कि छत्तीसगढ़ के नक्सली पड़ोसी राज्य में जाकर जाकर सरेंडर कर रहे हैं.ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या पड़ोसी राज्यों की सरेंडर पॉलिस यहां से बेहतर है.इसके जवाब में गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि वो खुद जाकर उनकी पॉलिसी का अध्यन करेंगे और जो भी बेहतर होका उसे नई नीति में शामिल किया जाएगा.