
संवाददाता गोविन्द गर्ग
मामला श्योपुर के वीरपुर थाना क्षेत्र का है जहा जंगल में बकरी चराने गई आदिवासी महिला के साथ दो युवकों के द्वारा गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है आरोपियों ने इस गंदे कृत्य का वीडियो भी बनाया ,32 वर्षीय आदिवासी महिला ने बिजेंद्र रावत और लोकेंद्र रावत निवासी ग्राम परसोटा थाना जौरा पर गैंगरैप करने के आरोप लगाए है।पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।महिला को श्योपुर महिला थाने के लिए भेजा है। महिला स्टॉफ के द्वारा महिला का परीक्षण करवाया जायेगा।घटना वीरपुर थाना क्षेत्र के जंगल की है।