Contents
शाह और कैलाश करने जा रहे सपना पूरा
Tree Planting campaign: शाह और कैलाश करने जा रहे सपना पूराइंदौर आज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने जा रहा है.शंख बज चुका है और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मौर्चा संभाल लिया है और उनका साथ देने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी इंदौर पहुंच चुके है.आज 11 लाख पौधे रोपे जा रहे है. कार्यक्रम BSF रेवती रेंज पर सुबह 6 बजे शंख बजाकर शुरू हो गया। यह रिकॉर्ड बना तो इंदौर का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो जाएगा।
अभियान में शामिल अमित शाह
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह इंदौर आ चुके है वे यहां से पितृ पर्वत जाएंगे। वहां से रेवती रेंज स्थित बीएसएफ ग्राउंड जाकर कुछ ही देर में पौधरोपण करेंगे। शाह प्रदेश के 55 प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन भी करेंगे।अमित शाह का स्वागत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, राज्यसभा सदस्य कविता पाटीदार, महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने किया।
Tree Planting campaign: धरती हमारी मां है-शाह
अमित शाह ने कहा मैं अपने आपको खुशनसीब मानता हूं। एक पेड़ मां के नाम इससे ऊपर क्या हो सकता है। धरती हमारी मां है। पेड़ धरती के साथ हमारी सेहत को भी स्वस्थ रखते हैं। इंदौर का अभियान दुनिया को नई दिशा देगा। पेड़ वाले बाबाजी के अभियान में हाथ बंटाएं।
Read More- Well of death:कुएं में मौत की छलांग, बच्चों समेत कुएं में कूदी महिला
Tree Planting campaign: ऐसे बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए 11 लाख गड्ढे तैयार करने के लिए शनिवार शाम 6 बजे से गड्ढे खोदना शुरू कर दिए गए थे जो 14 जुलाई, सुबह 6 बजे तक खोदे गए. 11 लाख वृक्षारोपण के वर्ल्ड रिकॉर्ड पर 100 कैमरों से नजर रखी जाएगी. वृक्षारोपण के इस महा अभियान में प्रत्येक समाज के आराध्य देव और प्रत्येक संस्था के आदर्श के नाम पर वनों का नाम किया जाएगा. रेवती रेंज क्षेत्र को वृक्षारोपण के लिए 9 जोन में विभाजित किया गया है. 9 जोन जो 100 सबजोन में बंटा हुआ है. इनमें 1 लाख 21 हजार बड़े पेड़ और 4 लाख 50 हजार छोटे पेड़ लगाए जाएंगे. छोटे पेड़ 5 से 6 फीट के रहेंगे, जिनका सर्वाइवल रेट 90 प्रतिशत से ज्यादा है. वृक्षारोपण के बाद उसके रखरखाव की योजना भी तैयार की गई है.
Read More- Road Accident News: पलभर में मातम में बदली बच्चे के जन्म की खुशी
जनभागीदारी से हो रहा काम
पौधारोपण अभियान को सफल बनाने के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने सामूहिक प्रयास किया. देश के विभिन्न हिस्सों से पौधे एकत्र किए गए हैं. 20 करोड़ रुपये की लागत के पौधे दान में मिले हैं. इन पौधों को 300 ट्रकों में भरकर वृक्षारोपण स्थल तक लाया गया है. इस अभियान को लेकर कैलाश विजयवर्गीय बताते हैं कि, ‘रेवती रेंज में जो वन आकार लेगा वह पूरे शहर की अनमोल संपत्ति होगी. इन वृक्षों से हमारे बच्चों का भविष्य जुड़ा हुआ है. आने वाले समय में यह इंदौर शहर और आसपास के इलाकों का बड़ा पिकनिक स्पॉट बनेगा.’