Travis head and Maxwell Fight: IPL 2025 सीजन में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया मैच धमाकेदार रहा, चाहे अभिषेक के शतक लगाने के बाद पर्ची सेलेब्रेशन हो, या श्रेयश की फिफ्टी, या ग्लेन मैक्सवेल और ट्रेविस हेड का झगड़ा।
हेड और मैक्सवेल के झगड़े में कूदे स्टोइनिस
ग्लेन मैक्सवेल जब गेंदबाजी कर रहे थे तो उनका ट्रेविस हेड से झगड़ा हो गया और इस बीच ऑस्ट्रेलिया की ही खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस भी हेड से भिड़ते हुए नजर आए। झगड़ा तब खत्म हुआ जब अंपायर बीच में आए और खिलाड़ियों के झगड़े को शांत कराया। ट्रेविस हेड ने पंजाब से जीत के बाद अब मैक्सवेल और स्टोइनिस के साथ हुए झगड़े को लेकर बात की।
Read More: SRH vs PBKS Abhishek: हैदराबाद की जीत का सूरज, दूसरा सबसे बड़ा रन चेज किया..
हेड ने मैच के बाद कहा, इसमें हमेशा मजा आता है और अपने टीम मेट के खिलाफ खेलना अच्छा लगता है। वो एक फ्रेंडली बैंटर था।
Travis head and Maxwell Fight: आखिर हुआ क्या?
दरअसल, ग्लेन मैक्सवेल की गेंदों पर ट्रेविस हेड ने लगातार 2 छक्के जड़ दिए। इसके बाद पांचवीं गेंद पर कोई रन नहीं बना और आखिरी गेंद भी डॉट रही। जिससे हेड ने मैक्सवेल की तरफ गुस्से से देखते हुए कुछ कहा. जिस पर मैक्सवेल ने भी गेंद दिखाकर कुछ बोला तो दोनों खिलाड़ियों के झगड़े में पंजाब से खेलने वाले स्टोइनिस भी कूद पड़े। मार्कस और हेड के बीच कुछ बातचीत हुई और बाद में झगड़ा शांत हो गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हुआ।
Heat moment between Glenn Maxwell and Travis Head.
📸: @StarSportsIndia | #SRHvPBKS pic.twitter.com/bjPnOPyhms
— CricAsh (@ash_cric) April 12, 2025
