
दिवाली और छठ के त्यौहारी मौसम के दौरान ट्रैन में सफर करने वालों की संख्या बहुत बढ़ जाती है और इस यात्रियों
के इजाफे के कारण काफी लोग अपने शहर जाकर त्यौहार नहीं मना पाते I भारी भीड़ के चलते रेलवे टिकट कन्फर्म ना
होने के कारण लोगों को समस्या का सामना करना पढता है और इस समस्या के मद्देनज़र सरकार ने इस साल इस
समस्या के निराकरण के लिये एक बड़ा कदम उठाने की योजना बनाई है I
यात्रियों को सुविधा देने की लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेने
रेलवे मंत्रालय ने दिवाली और छठ के इस त्यौहारी मौसम में 200 से ज़्यादा स्पेशल ट्रैन चलाने का फैसला किया है
और यह ट्रेने किन किन रूटस में चलेंगी और इनका किराया कितना होगा इस पर भी फैसला ले लिया गया है I यात्रियों
को सुविधा देने की लिए 200 से ज़्यादा स्पेशल ट्रेने 6 अक्टूबर से 30 नवंबर तक चलाई जाएंगी I ये स्पेशल ट्रेने
दिल्ली से पटना, प्रयागराज, पुणे, लखनऊ, मुंबई, दरभंगा, बरौनी रूटस पर चलाई जाएंगी I ज़्यादातर ट्रेने पुरानी
दिल्ली या आनंद विहार रेलवे स्टेशन से चालू होंगी और इन ट्रेनों का किराया नार्मल किराये से लगभग 15 से 20
प्रतिशत ज़्यादा रहेगा I
रेलवे मंत्रालय इस बार पूरी तरह से इस कोशिश मैं लगा है कि किसी भी यात्री को यात्रा करने में कोई असुविधा ना हो
और सभी अपने गनतव्य स्थान तक बिना किसी असुविधा के साथ पहुँच सके I