
Transgender Yatra: बड़वाह में किन्नर समाज की भव्य शोभायात्रा, मोना बुआ बनीं महामंडलेश्वर

Transgender Yatra: बड़वाह में किन्नर समाज द्वारा आयोजित छह दिवसीय आयोजन के अंतर्गत पहली बार भव्य कलश यात्रा निकाली गई। ढोल, गाजे-बाजे और डीजे की धुनों के बीच किन्नर समाज के सदस्य शहर भर में उत्साह और उमंग से झूमते हुए यात्रा में शामिल हुए। बड़वाह के इतिहास में यह पहली बार था जब किन्नर समाज ने इस प्रकार की विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया।
दत्त मंदिर से शुरू हुई यात्रा

Transgender Yatra: कलश यात्रा नागेश्वर मंदिर परिसर स्थित दत्त मंदिर से शुरू हुई और पूरे नगर में विभिन्न मार्गों से होते हुए निकली। यात्रा के दौरान समाज के वरिष्ठ सदस्य बग्गी में बैठकर यात्रा में शामिल हुए जबकि युवा किन्नर डीजे की धुनों पर थिरकते हुए यात्रा का हिस्सा बने। इस दौरान नगरवासियों ने जगह-जगह उनका स्वागत किया और आशीर्वाद लिया।
मोना बुआ को मिली महामंडलेश्वर की उपाधि

Transgender Yatra: इस आयोजन के प्रमुख आकर्षणों में से एक यह था कि किन्नर समाज की प्रमुख सदस्य मोना बुआ ने किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर की उपाधि प्राप्त की। इस सात दिवसीय महासम्मेलन का आयोजन बड़वाह की किन्नर समाज की प्रमुख मोना बुआ ने किया था जो किन्नर समाज में एक महत्वपूर्ण सम्मान है।
नगरवासियों ने यात्रा का किया स्वागत

Transgender Yatra: इस शोभायात्रा का नगरवासियों द्वारा भरपूर स्वागत किया गया और कई सामाजिक, राजनीतिक और स्वयंसेवी संस्थाओं ने पुष्पवर्षा कर किन्नर समाज का अभिवादन किया। बड़वाह की सड़कों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी, जो इस ऐतिहासिक घटना को देखने के लिए जमा हुई थी।
बड़वाह के किन्नर को मिली नई पहचान

Transgender Yatra: यात्रा के दौरान एसडीओपी अर्चना रावत, टीआई बलराम सिंह राठौर और तहसीलदार शिवराम कनासे सहित पुलिसकर्मी यातायात व्यवस्था को सुनिश्चित करने में लगे रहे। इस भव्य आयोजन ने बड़वाह के किन्नर समाज को एक नया सम्मान और पहचान दिलाई।