Contents
ट्रेनिंग सेंटर भेजे गए पल्लव, प्रतिष्ठा नारायणपुर की नई कलेक्टर
CG Transfer:छत्तीसगढ़ सरकार ने नए साल के पहले दिन 11 IPS का तबादला किया है। इसमें एक IG और 4 DIG भी हैं। अभिषेक पल्लव पीएचक्यू से चंदखुरी पुलिस एकेडमी भेजे गए हैं। इसके साथ ही 8 IAS अधिकारों का भी ट्रांसफर किया गया है। इसके अलावा 7 IFS अधिकारियों को प्रमोशन मिला है।
CG Transfer:11 IPS, 8 IAS का ट्रांसफर
सरकार ने नक्सल प्रभावित जिले नारायणपुर के कलेक्टर को बदल दिया है। जनवरी 2024 में ही विपिन मांझी कलेक्टर बनाए थे। अब जनवरी 2025 की पहली तारीख को ही ट्रांसफर कर दिया गया है। उनकी जगह प्रतिष्ठा मामागई नारायणपुर जिले की नई कलेक्टर होंगी।
CG Transfer:अलरमेलमंगई को अतिरिक्त प्रभार
जारी आदेश में अलरमेलमंगई डी को सचिव वाणिज्य कर विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं पदम सिंह एल्मा को आयुक्त आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास के पद पर पदस्थ कर आदिम जाति अनुसंधान और प्रशिक्षण संस्थान के प्रबंध संचालक और अंत्या व्यवसाय सहकारी वित्त एवं विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
CG Transfer:IAS अभिजीत सिंह को लोक सेवा आयोग के सचिव की जिम्मेदारी
इसके साथ ही IAS अभिजीत सिंह को लोक सेवा आयोग के सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। प्रतीक जैन को जिला पंचायत बस्तर का मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया है। वहीं नरेंद्र दुग्गा को सरगुजा संभाग का कमिश्नर बनाया गया है।
CG Transfer:ट्रेनिंग सेंटर भेजे गए पल्लव
सरकार ने IPS अफसरों का भी ट्रांसफर किया है। चर्चित IPS अधिकारी अभिषेक पल्लव को पुलिस मुख्यालय से अब राज्य पुलिस एकेडमी चंदखुरी के पुलिस अधीक्षक के रूप में जिम्मेदारी दी गई है। ध्रुव गुप्ता को इंटेलिजेंस, अभिषेक शांडिल को स्पेशल यूनिट लॉ एंड ऑर्डर की जिम्मेदारी दी गई है।साथ ही गिरजा शंकर जायसवाल को तकनीकी सेवा में उप पुलिस महानिरीक्षक के तौर पर जिम्मेदारी दी गई है।
CG Transfer:IFS अफसरों का प्रमोशन
वन विभाग के 15 से ज्यादा अधिकारियों को प्रमोट किया गया है। हालांकि उनकी पदस्थापना में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। प्रमोशन हासिल करने वाले अधिकारियों में IFS एम मर्सीबेला, विशेष कुमार, मनोज कुमार पांडे, अमिताभ बाजपेई, राम अवतार दुबे, रमेश चंद्र दुग्गा जैसे 7 अफसर भी शामिल हैं। इनका पे स्केल बदला गया है।