Bhopal के टीटी नगर थाना क्षेत्र में रविवार रात कॉलेज बस ने स्कूटी सवार को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी सवार व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि पीछे बैठी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। बस चालक मौके से भाग गया,वहीं बस की चपेट में आए तीन लोग भी घायल हुए है, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।जानकारी के अनुसार यह घटना टीटी नगर थाना क्षेत्र के नानके पेट्रोल पंप के पास की है। मृतक का नाम हिर्देश अग्रवाल है जो लखेरापुरा के रहने वाले थे। वहीं, उसकी घायल बेटी का नाम अनिका जो छः साल की है। इधर हादसे के बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस बस ड्राइवर का पता लगा लिया है जिस जगह हादसा हुआ, वह शहर की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक है। न्यू मार्केट और अन्य इलाकों की तरफ जाने वाले लोग यहां से गुजरते हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की यहां शुरू कर दी है।