Top Retirement Mutual Fund : म्यूचुअल फंड्स निवेश रिटायरमेंट की दीर्घकालीन प्लानिंग का जरूरी हिस्सा है और इसे खासतौर पर इसी मकसद से डिजाइन किया जाता है l टॉप 5 रिटायरमेंट फंड्स जिन्होंने पिछले 5 साल में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है साथ ही सुरक्षा का आभास भी प्रदान किया है l इन स्कीमओं में निवेश एकमुश्त और हर महीने SIP के माध्यम से भी किया जा सकता है जिन्होंने अपने मजबूत प्रदर्शन से निवेशकों का भरोसा जीता है l
रिटायरमेंट फंड की विशेषताएं – रिटायरमेंट फंड को समाधान उनमुख म्यूचुअल फंड की श्रेणी में रखा गया है क्यूंकि इस निवेश से बच्चों के भविष्य के निवेश को भी सुदृढ़ किया जा सकता है इस कारण इसे चिल्ड्रन्स फंड की भी श्रेणी में गिना जा सकता है l सेबी के नियमों के अनुसार हर रिटायरमेंट फंड के निवेश पर लॉक-इन पीरियड लागू होता है और यह लॉक-इन पीरियड कम से कम 5 साल के लिए या रिटायरमेंट की उम्र में से जो भी अवधि कम हो, उसके लिए होता है l इस नियम के तहत निवेशकों के पैसे उतने समय के लिए लॉक हो जाते हैं जिस कारण निवेश की गई राशि पर दीर्घ अवधि का लाभ साथ ही कंपाउंडिंग का लाभ भी मिलता है और इसी तहत फंड मैनेजर्स को भी लंबी अवधि के निवेश के हिसाब से सही रणनीति बनाने का मौका मिल जाता है
Read More:- Gold Rate today: सोना पहली बार 84,000 रुपये के पार, 36 दिन में 8,161 रुपये महंगा
टॉप 5 रिटायरमेंट फंड का 5 साल का प्रदर्शन –
1. HDFC Retirement Savings Fund – Equity Plan – इस स्कीम मे अगर 5 वर्षों के लिये रुपये 1 लाख का निवेश किया जाता तो – एकमुश्त 1 लाख जमा पर 5 साल का औसत सालाना रिटर्न : 23.41% (डायरेक्ट प्लान)निवेश की गई राशि 5 साल बाद रुपये 2.86 लाख हो जाती l और अगर SIP के माध्यम से हर महा रुपये 10000 5 साल का के लिये जमा किये जाते तो सालाना रिटर्न 24.39 % (डायरेक्ट प्लान) मिलता l 10 हजार हर महीने जमा करने पर कुल निवेश राशि रुपये 6 लाख होती जो कंपाउंड होकर 5 साल बाद रुपये 10.98 लाख हो जाती
2. ICICI Prudential Retirement Fund – Pure Equity प्लान – इस स्कीम मे अगर 5 वर्षों के लिये रुपये 1 लाख का निवेश किया जाता तो – एकमुश्त 1 लाख जमा पर 5 साल का औसत सालाना रिटर्न : 23.12% (डायरेक्ट प्लान)निवेश की गई राशि 5 साल बाद रुपये 2.83 लाख हो जाती l और अगर SIP के माध्यम से हर महा रुपये 10000/-, 5 साल का के लिये जमा किये जाते तो सालाना रिटर्न्स 26.41 % (डायरेक्ट प्लान) मिलता l 10 हजार हर महीने जमा करने पर कुल निवेश राशि रुपये 6 लाख होती जो कंपाउंड होकर 5 साल बाद रुपये 11.53 लाख हो जाती
3. ICICI Prudential Retirement Fund – Hybrid Aggressive Plan – इस स्कीम मे अगर 5 वर्षों के लिये रुपये 1 लाख का निवेश किया जाता तो – एकमुश्त 1 लाख जमा पर 5 साल का औसत सालाना रिटर्न : 18.33% (डायरेक्ट प्लान)निवेश की गई राशि 5 साल बाद रुपये 2.32 लाख हो जाती l और अगर SIP के माध्यम से हर महा रुपये 10000/-, 5 साल का के लिये जमा किये जाते तो सालाना रिटर्न 20.65 % (डायरेक्ट प्लान) मिलता l 10 हजार हर महीने जमा करने पर कुल निवेश राशि रुपये 6 लाख होती जो कंपाउंड होकर 5 साल बाद रुपये 10.03 लाख हो जाती l
4. HDFC Retirement Savings Fund – Hybrid Equity Plan – इस स्कीम मे अगर 5 वर्षों के लिये रुपये 1 लाख का निवेश किया जाता तो – एकमुश्त 1 लाख जमा पर 5 साल का औसत सालाना रिटर्न : 17.24% (डायरेक्ट प्लान)निवेश की गई राशि 5 साल बाद रुपये 2.22 लाख हो जाती l और अगर SIP के माध्यम से हर महा रुपये 10000/-, 5 साल का के लिये जमा किये जाते तो सालाना रिटर्न 17.85 % (डायरेक्ट प्लान) मिलता l 10 हजार हर महीने जमा करने पर कुल निवेश राशि रुपये 6 लाख होती जो कंपाउंड होकर 5 साल बाद रुपये 9.37 लाख हो जाती l
5, Tata Retirement Savings Fund Progressive Plan – इस स्कीम मे अगर 5 वर्षों के लिये रुपये 1 लाख का निवेश किया जाता तो – एकमुश्त 1 लाख जमा पर 5 साल का औसत सालाना रिटर्न : 16.47% (डायरेक्ट प्लान)निवेश की गई राशि 5 साल बाद रुपये 2.15 लाख हो जाती l और अगर SIP के माध्यम से हर महा रुपये 10000/-, 5 साल का के लिये जमा किये जाते तो सालाना रिटर्न 18.83 % (डायरेक्ट प्लान) मिलता l 10 हजार हर महीने जमा करने पर कुल निवेश राशि रुपये 6 लाख होती जो कंपाउंड होकर 5 साल बाद रुपये 9.60 लाख हो जाती l
निवेश करने से पहले अपना लक्ष्य और जोखिम उठाने की क्षमता को ध्यानपूर्वक समझकर क्या आपके लिये सही है उसका फैसला लें और निवेश को हमेशा दीर्घकालीन दृष्टिकोण से देखें ताकि मार्केट में होने वाले उतार-चढ़ाव से जुड़े जोखिम से आपके निवेश को नुकसान ना हो.
Watch Now :- Bhopal में किसानों का प्रदर्शन | मंत्रालय घेरने आए हजारों किसान! | डिप्टी CM खुद मिलने पहुंचे
Disclaimer – नेशन मिरर पर दी गई सलाह या विचार एक्सपोर्ट / ब्रोकरेज फर्म्स के अपने निजी विचार हैं वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिये उत्तरदायी नहीं हैं l निवेश करने से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्टस की राय ज़रूर लें l
