Contents
- 1 1- दिल्ली प्रदूषण मामले में हुई सुनवाई
- 2 2- आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल को हो सकती है फांसी
- 3 3- जगन मोहन रेड्डी का तिरुपति दौरा कैंसिल
- 4 4- दिल्ली MCD स्टैंडिंग कमेटी इलेक्शन
- 5 5- CM सिद्धारमैया के खिलाफ लैंड स्कैम में FIR
- 6 6- बेटे को दफनाने के लिए जगह की मांग
- 7 7- केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मरीज मिला
- 8 8- हमास के हमले से इजराइल-सऊदी समझौता रुका
- 9 9- अमेरिका में हेलेन तूफान का कहर जारी
- 10 10-‘हैरी पॉटर’ की प्रोफेसर का निधन
1- दिल्ली प्रदूषण मामले में हुई सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली प्रदूषण मामले में सुनवाई हुई। पराली जलाने के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई न करने को लेकर कोर्ट ने कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट को फटकार लगाई।
2- आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल को हो सकती है फांसी
आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को CBI की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने कहा, संदीप के खिलाफ लगाए गए आरोप गंभीर है। अगर ये साबित हो गए तो घोष को मौत की सजा हो सकती है।
3- जगन मोहन रेड्डी का तिरुपति दौरा कैंसिल
आंध्र प्रदेश के पूर्व CM जगन मोहन रेड्डी ने तिरुपति मंदिर का दौरा कैंसिल कर दिया। रेड्डी ने कहा, पुलिस ने मंदिर यात्रा को लेकर राज्य भर के YSRCP नेताओं को नोटिस जारी किया है।
4- दिल्ली MCD स्टैंडिंग कमेटी इलेक्शन
दिल्ली नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी की अंतिम खाली सीट के लिए वोटिंग हुई। जिसमें कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने हिस्सा नहीं लिया।
5- CM सिद्धारमैया के खिलाफ लैंड स्कैम में FIR
कर्नाटक CM सिद्धारमैया के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस ने MUDA घोटाले मामले में FIR दर्ज की है। कर्नाटक के एक स्पेशल कोर्ट ने लोकायुक्त टीम को जांच का जिम्मा सौंपा है।
6- बेटे को दफनाने के लिए जगह की मांग
बदलापुर के आरोपी अक्षय शिंदे के पिता ने बॉम्बे हाईकोर्ट से अपने बेटे को दफनाने के लिए जगह की मांग की। पिता का कहना था कि लोग अक्षय को दफनाने नहीं दे रहे।
7- केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मरीज मिला
केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मरीज मिला है। भारत में मंकीपॉक्स का यह तीसरा मामला है। 29 साल का युवक UAE से केरल के एर्नाकुलम लौटा था।
8- हमास के हमले से इजराइल-सऊदी समझौता रुका
जराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने UN की महासभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा – हमास के हमले से इजराइल-सऊदी समझौता रुका।
9- अमेरिका में हेलेन तूफान का कहर जारी
अमेरिका में हेलेन तूफान का कहर जारी है। 6 राज्यों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई।
10-‘हैरी पॉटर’ की प्रोफेसर का निधन
फिल्म ‘हैरी पॉटर’ और ‘डाउंटन एबे’ में काम कर चुकीं हॉलीवुड एक्ट्रेस डेम मैगी स्मिथ का लंदन में निधन हो गया है। उन्होंने 89 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया